जलपाईगुड़ी. भाजपा के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के हमलों के विरोध में मंगलवार को कोतवाली थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. जिला भाजपा के नेतृत्व में किये गये धरना-प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद ने एक तृणमूल नेता का नाम लिये बिना कहा कि यह नेता घूम-घूमकर बोल रहे हैं कि जो […]
जलपाईगुड़ी. भाजपा के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के हमलों के विरोध में मंगलवार को कोतवाली थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. जिला भाजपा के नेतृत्व में किये गये धरना-प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद ने एक तृणमूल नेता का नाम लिये बिना कहा कि यह नेता घूम-घूमकर बोल रहे हैं कि जो लोग भाजपा करेंगे, उनकी हत्या करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता को मुख्यमंत्री और पुलिस का संरक्षण है. लेकिन हमें किसी का सहारा नहीं चाहिए. हम इस आतंक का राजनैतिक तौर पर मुकाबला करेंगे.
भाजपा के जिला पर्यवेक्षक दीप्तिमान सेनगुप्त ने बताया कि पार्टी की ओर से तृणमूल कांग्रेस के आतंक और पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ यह धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना मंच से भाजपा के जिला अध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर गैरजमानती धाराओं वाले झूठे मामले लादे जा रहे हैं. यह तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है.
जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बहादुर, गड़ालबाड़ी, पहाड़पुर, नंदनपुर-ग्वालमारी, खारिजा-बेरूबाड़ी इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. इसके खिलाफ हमलोग जिले के प्रत्येक थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.