22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता से दोबारा पूछताछ

कोलकाता. बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में भाजपा नेता व उद्योगपति शिशिर बाजोरिया से सोमवार को दूसरी बार सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने पूछताछ की. इडी सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले भी उनसे एक बार पूछताछ की जा चुकी है. उस समय वह इडी के अधिकारियों के पास निर्दोष होने […]

कोलकाता. बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में भाजपा नेता व उद्योगपति शिशिर बाजोरिया से सोमवार को दूसरी बार सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने पूछताछ की. इडी सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले भी उनसे एक बार पूछताछ की जा चुकी है. उस समय वह इडी के अधिकारियों के पास निर्दोष होने के सबूत जमा करवा चुके हैं.

कुछ अन्य सवालों का जवाब जानने के लिए उन्हें दोबारा सोमवार को बुलाया गया था. तकरीबन 20 मिनट तक पूछताछ हुई. इसके बाद दोपहर को वह वहां से बाहर निकल गये.

इस दौरान शिशिर बाजोरिया ने कहा : मुझे इसके पहले भी इस मामले में बुलाया गया था. सोमवार को दूसरी बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. इडी अधिकारियों के सभी सवालों के जवाब उन्होंने दे दिये हैं. इस मामले की जांच के सिलसिले में जब-जब उन्हें इडी दफ्तर बुलाया जायेगा, वे हर बार इडी अधिकारियों के पास जवाब देने आयेंगे, क्योंकि वह भी चाहते हैं कि सच सामने आये. पनामा पेपर्स के दस्तावेजों की माने तो बजोरिया पर लाभ कमानेवाली हैप्टिक (ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड) लिमिटेड का मालिक होने का आरोप है, जिसे 16 अक्तूबर 2015 को स्थापित किया गया था. दूसरी तरफ बजोरिया का कहना है कि वह कभी भी इस कंपनी के मालिक नहीं रहे. ऐसा किसी गलती की वजह से हुआ है. सच्चाई ये है कि वो ऐसी किसी भी कंपनी के मालिक नहीं हैं. इसके कारण वह भी चाहते हैं कि सच सबके सामने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें