24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल का कोई भी मौजा विद्युतहीन नहीं : शोभनदेव

कोलकाता: राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्य का कोई भी मौजा विद्युतहीन नहीं है. सभी मौजों में कम से कम 10 फीसदी इलाकों में बिजली पहुंच गयी है. श्री चट्टोपाध्याय ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा राज्य में 33/11 केवी के दो वर्ष […]

कोलकाता: राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्य का कोई भी मौजा विद्युतहीन नहीं है. सभी मौजों में कम से कम 10 फीसदी इलाकों में बिजली पहुंच गयी है. श्री चट्टोपाध्याय ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा राज्य में 33/11 केवी के दो वर्ष में 215 सब स्टेशन बनाये जायेंगे और हाई वोल्टेज के 12 सब स्टेशन बनाये जायेंगे.

सब स्टेशन बनाने के लिए राज्य सरकार जबरन किसी का भी जमीन अधिग्रहण नहीं करेगी. विधायकों द्वारा ग्रामीण इलाकों में कम वोल्टेज की शिकायत पर श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि कई कारण से कम वोल्टेज की समस्या होती है. इसके निदान की कोशिश की जा रही है. उन्होंने विरोधी दलों के इस आरोप को खारिज कर दिया कि बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि मार्च 2012 में प्रति यूनिट बिजली की दर 6.04 रुपये थी, जुलाई, 2016 में यह बढ़ कर 6.89 रुपये हो गयी है. मात्र 85 पैसे बढ़ायी गयी थी. अब तक मात्र 1.07 रुपये प्रति यूनिट बिजली दर में इजाफा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें