झंडोतोलन के बाद शुरू हुई परेड में राज्य व कोलकाता पुलिस के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राआें ने हिस्सा लिया. परेड में कन्याश्री, सबूजश्री, खाद्य साथी समेत राज्य सरकार की कई परियोजनाआें पर आधारित झांकी पेश की गयी.
वहीं राज्यवासियों को सांप्रदायिक सदभावना का संदेश देने के लिए राज्य सरकार की आेर से परेड में एकताई संप्रीति नामक एक टैबलो भी शामिल था. जूनियर फुटबॉल वर्ल्ड कप पर आधारित टैबलो को लोगों ने काफी पसंद किया.