इस विशेषता के अलावा शूलिनी यूनिवर्सिटी उत्तर भारत की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां, योग में जॉब ओरियेन्टेड प्रोग्राम शुरू किया गया है, ताकि छात्रों को रोजगार हासिल करने में कोई दिक्कत न हो. यह जानकारी गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में शूलिनी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोसला व स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट के निदेशक प्रतीप मजुमदार ने दी.
Advertisement
शूलिनी यूनिवर्सिटी में यूजी के लिए रिसर्च प्रोग्राम, युवाओं के लिए जॉब ओरिएंटेड कोर्स
कोलकाता. शूलिनी यूनिवर्सिटी देश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां क्वालिटी शिक्षा के साथ प्रोफेशनल कोर्स में स्नातक स्तर पर रिसर्च प्रोग्राम शुरू किया गया है. यहां यूजी में प्रथम वर्ष में ही छात्र रिसर्च लेकर अध्ययन कर सकते हैं. इस विशेषता के अलावा शूलिनी यूनिवर्सिटी उत्तर भारत की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां, योग […]
कोलकाता. शूलिनी यूनिवर्सिटी देश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां क्वालिटी शिक्षा के साथ प्रोफेशनल कोर्स में स्नातक स्तर पर रिसर्च प्रोग्राम शुरू किया गया है. यहां यूजी में प्रथम वर्ष में ही छात्र रिसर्च लेकर अध्ययन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि यह यूनिवर्सिटी भारत की प्रथम बायोटेक यूनिवर्सिटी होगी, जिसमें हाइ-इमपैक्ट वाला रिसर्च मॉडल तैयार किया गया है. अनुसंधान के आधार पर छात्र कई आविष्कार कर सकते हैं. यहां बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक स्तर पर बी. टेक प्रोग्राम की भी सुविधा उपलब्ध है. इसमें चयन किये गये छात्र ही रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं. यह प्रोग्राम हार्वर्ड व स्टेनफोर्ड मॉडल पर आधारित हैं. यहां छात्रों को रिसर्च के लिए विश्व स्तरीय परिवेश, सुविधाएं, शिक्षक मिलेंगे, जो उनको व्यावहारिक ज्ञान के साथ एक अलग तरह का अनुभव देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement