Advertisement
छह माह तक बंद रहेगा बैस्क्यूल ब्रिज!
कोलकाता: खिदिरपुर डॉक स्थित कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के दोनों ओर खुलनेवाले बैस्क्यूल ब्रिज में यांत्रिक त्रुटि को ठीक करने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा. इसकी वजह से इस ब्रिज को पांच-छह महीने के लिए बंद करना होगा. इस संबंध में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की ओर से कोलकाता पुलिस को बताया गया […]
कोलकाता: खिदिरपुर डॉक स्थित कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के दोनों ओर खुलनेवाले बैस्क्यूल ब्रिज में यांत्रिक त्रुटि को ठीक करने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा. इसकी वजह से इस ब्रिज को पांच-छह महीने के लिए बंद करना होगा.
इस संबंध में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की ओर से कोलकाता पुलिस को बताया गया है कि गार्डेनरीच व मटियाबुर्ज को जोड़नेवाले इस ब्रिज को छह महीने तक लिए मरम्मत कारणों से बंद रखना पड़ सकता है. इसलिए मरम्मत कार्य पूरा होने तक कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जाये. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवक्ता के अनुसार, यह ब्रिज कब से बंद होगा, अभी यह तय नहीं हुआ है. इस संबंध में पोर्ट के अधिकारी राज्य सरकार के संपर्क में हैं.
गौरतलब है कि रविवार की देर रात 2.05 बजे इलेक्ट्रिक शाॅर्ट सर्किट की वजह से यह खराबी हुई थी. इस वजह से आसपास के इलाकों के भयंकर जाम लग गया था. यांत्रिक गड़बड़ी के कारण करीब सात घंटे तक ब्रिज खुला ही रह गया था. जहाजों को जाने से इस ब्रिज के दोनों हिस्सों को खोला जाता है.
25 करोड़ खर्च होंगे इस अनोखे ब्रिज की मरम्मत पर
दोनों ओर से खुलनेवाला यह ब्रिज अपनी तरह का अनोखा ब्रिज है. इसे बैस्क्यूल ब्रिज के नाम से जाना जाता है. यह ब्रिज मैकेनिकल गियर के द्वारा इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिकली काम करता है. इसे अस्ट्रिया की वाग्नर बिरो ब्रिज नामक कंपनी ने 1966 में तैयार किया था. इसी तरह का एक ब्रिज मुंबई पोर्ट में है, लेकिन वह दोनों ओर की बजाय एक ही ओर खुलता है. एक और ब्रिज मंडप्पम व पंबन आइलैंड के बीच दक्षिण रेलवे का है, जो कि मैनुअली काम करता है. यह ब्रिज काफी पुराना है. कोलकाता पोर्ट ने ऑस्ट्रिया की मेसर्स वाग्नर बिरो ब्रिज सिस्टम्स एजी से तकनीकी सहायता लेकर इसका रिनाेवेशन करना चाहती है, जिस पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement