17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 से ज्यादा उम्रवालों को घर बैठे पेंशन

कोलकाता: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के बंगाल सर्कल ने 75 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले पेंशनरों के लिए एक यूनिक व नवीन स्कीम ‘एसबीआइ 75 प्लस स्कीम’ लांच किया है. इसके तहत अब 75 से ज्यादा उम्र वाले अति विशिष्ट लोग (पेंशनर्स) अब घर बैठे अपनी पेंशन की राशि ले सकेंगे. इसके लिए पेंशनर्स […]

कोलकाता: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के बंगाल सर्कल ने 75 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले पेंशनरों के लिए एक यूनिक व नवीन स्कीम ‘एसबीआइ 75 प्लस स्कीम’ लांच किया है. इसके तहत अब 75 से ज्यादा उम्र वाले अति विशिष्ट लोग (पेंशनर्स) अब घर बैठे अपनी पेंशन की राशि ले सकेंगे. इसके लिए पेंशनर्स को एक आवेदन पत्र के जरिये बैंक को घर बैठे मासिक पेंशन देने के लिए सूचित करना पड़ेगा. वहीं, देश में पहली बार इस प्रकार की यूनिक स्कीम स्टेट बैंक द्वारा लांच की गयी है. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी लांचिंग की गयी है.

इसकी सफलता के बाद अन्य जगहों पर भी इसका विस्तार किया जायेगा. वहीं, घर बैठे इस सुविधा के लिए पेंशनर्स को प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपये का मामूली चार्ज लगेगा. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स 9674711102 नंबर पर कॉल कर इस संबंध में पूछताछ या अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं. उधर, इस सेवा की लांचिंग के मौके पर बैंक के बंगाल सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर सुनील श्रीवास्तव ने कैश डिलीवरी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस मौके पर जनरल मैनेजर (नेटवर्क-1) अनुराधा राव, जनरल मैनेजर (नेटवर्क-2) कुंजल प्रसाद, डिप्टी जनरल मैनेजर (कोलकाता मॉड्यूल) सुरेश मणिकोठ, चीफ जनरल मैनेजर (कोल इंडिया लिमिटेड) एसपी दत्ता मजूमदार, जनरल सेक्रेटरी (एसबीआइ पेंशनर्स एसोसिएशन) आरएन बनर्जी, एक्साइज एंड कंस्टम्स पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ एएल चक्रवर्ती सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें