if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: अपने रुपये मांग रहे निवेशकों का फूटा गुस्सा, रोजवैली के होटल में तोड़फोड़

कोलकाता: रुपये वापसी की मांग को लेकर निवेशकों ने मिंटो पार्क स्थित रोजवैली के होटल में जम कर तोड़फोड़ की. घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब की है. इस दौरान होटल के रिसेप्शन और लॉबी में करीब एक घंटे तक तोड़फोड़ की गयी. वहां जुटे करीब 400 निवेशकों ने पहले रिसेप्शन में कांच का […]

कोलकाता: रुपये वापसी की मांग को लेकर निवेशकों ने मिंटो पार्क स्थित रोजवैली के होटल में जम कर तोड़फोड़ की. घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब की है. इस दौरान होटल के रिसेप्शन और लॉबी में करीब एक घंटे तक तोड़फोड़ की गयी. वहां जुटे करीब 400 निवेशकों ने पहले रिसेप्शन में कांच का दरवाजा तोड़ा.
इसके बाद अंदर घुस कर बाकी कीमती वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया. इसी बीच कुछ जमाकर्ता लॉबी के अंदर सजावट के सामान, फूलों के टब को भी तोड़ डाले.
खबर पाकर बालीगंज थाने के साथ शेक्सपीयर सरणी अौर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस भारी संख्या में फोर्स के साथ वहां पहुंची. स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गयी. सूचना पाकर डीसी (साउथ) प्रवीण त्रिपाठी भी वहां पहुंचे और तकरीबन एक घंटे तक गुस्साये निवेशकों को समझा कर स्थिति को सामान्य किया.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि काफी पहले से निवेशक रुपये वापसी की मांग को लेकर मिंटो पार्क स्थित होटल के बाहर इकट्ठा हो रहे थे. कार्तिक दास नामक एक निवेशक ने बताया कि इसके पहले उन्होंने जेल में जाकर गौतम कुंडु से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्हें सीबीआइ व इडी दफ्तर जाकर रुपये लौटाने को लेकर बातचीत करने को कहा गया. वहां जाने पर वकील से मुलाकात करने का सुझाव दिया गया.
बाधित रही ट्रैफिक व्यवस्था
गुरुवार को वकीलों से मुलाकात करने के लिए वे मिंटो पार्क स्थित होटल के बाहर पहुंचे थे, लेकिन वकील की तरफ से मिलने से इनकार कर दिया गया. इससे वे आक्रोशित हो उठे. पुलिस का कहना है कि फिलहाल निवेशकों को समझा कर स्थिति को सामान्य किया गया. इस घटना को लेकर मिंटो पार्क में काफी देर तक ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें