अलग-अलग ब्रांड को भी प्रमोट करने का अवसर है. एफएलओ की सदस्यों के लिए अपने हुनर का प्रदर्शन करने लिए अच्छा अवसर है. कार्यक्रम में वाइएफएलओ की चैयरपर्सन शिल्पी चाैधरी ने बताया कि यह प्रदर्शनी एफएलओ व वाइएफएलओ हमारा संगठन सामाजिक मुद्दों पर कई सेमिनार आयोजित करने के अलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी अव्वल रहा है.
इस प्रदर्शनी में कई बाहर के डिजाइनरों ने भी भाग लिया. इस प्रदर्शनी के जरिये अलग-अलग क्षेत्र में अपना बिजनेस करनेवाली महिलाओं को अपनी दक्षता व प्रोडक्ट दिखाने का अवसर है. कोलकाता से बाहर के डिजाइनर व नामी ज्वेलरी की कंपनियों ने भी इसमें भाग लिया. प्रदर्शनी में एफएलओ की वर्तमान चैयरपर्सन सुनीता कानोड़िया, पूर्व चैयरपर्सन शशि प्रभा जालान, एसोचैम की को-चेयरपर्सन श्रद्धा अग्रवाल सहित संगठन की कई महिला सदस्य उपस्थित रहीं.