22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को मिला अपनी दक्षता दिखाने का अवसर

कोलकाता. फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) द्वारा मंगलवार को महानगर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने किया. उन्होंने कहा कि एफएलओ महिलाओं का एक ऐसा संगठन है, जो कई गतिविधियों में सक्रिय रहता है. इस प्रदर्शनी से महिलाओं को अपनी […]

कोलकाता. फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) द्वारा मंगलवार को महानगर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने किया. उन्होंने कहा कि एफएलओ महिलाओं का एक ऐसा संगठन है, जो कई गतिविधियों में सक्रिय रहता है. इस प्रदर्शनी से महिलाओं को अपनी दक्षता दिखाने का अवसर मिलेगा. कई महिलाओं ने भी यहां अपना स्टॉल लगाया है. महिलाओं की जरूरतों की कई चीजें यहां उपलब्ध हैं.

अलग-अलग ब्रांड को भी प्रमोट करने का अवसर है. एफएलओ की सदस्यों के लिए अपने हुनर का प्रदर्शन करने लिए अच्छा अवसर है. कार्यक्रम में वाइएफएलओ की चैयरपर्सन शिल्पी चाैधरी ने बताया कि यह प्रदर्शनी एफएलओ व वाइएफएलओ हमारा संगठन सामाजिक मुद्दों पर कई सेमिनार आयोजित करने के अलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी अव्वल रहा है.

इस प्रदर्शनी में कई बाहर के डिजाइनरों ने भी भाग लिया. इस प्रदर्शनी के जरिये अलग-अलग क्षेत्र में अपना बिजनेस करनेवाली महिलाओं को अपनी दक्षता व प्रोडक्ट दिखाने का अवसर है. कोलकाता से बाहर के डिजाइनर व नामी ज्वेलरी की कंपनियों ने भी इसमें भाग लिया. प्रदर्शनी में एफएलओ की वर्तमान चैयरपर्सन सुनीता कानोड़िया, पूर्व चैयरपर्सन शशि प्रभा जालान, एसोचैम की को-चेयरपर्सन श्रद्धा अग्रवाल सहित संगठन की कई महिला सदस्य उपस्थित रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें