अरविंद सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक कौशिक मित्र ने बताया कि आज एसडीओ ऑफिस से उन्हें फोन के जरिये सूचना मिली कि नगरपालिका गोदाम से उनके स्कूल के नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी. लेकिन जब हमलोग गोदाम पहुंचे, तो देखा कि वहां केवल 20-25 साइकिल ही तैयार हैं, जबकि वहां साइकिल लेने के लिए 200 छात्र पहुंचे हुए थे. बाद में बीडीओ ऑफिस से आश्वासन मिला कि साइकिल बाद में आ जायेगी. उसके बाद ही छात्रों ने अपना आंदोलन वापस लिया.
Advertisement
नहीं मिली साइकिल, किया रोड जाम
जलपाईगुड़ी. सबुज साथी योजना के तहत साइकिल मिलने की बात थी, लेकिन जब मंगलवार की सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक साइकिल नहीं मिली, तो आक्रोशित विद्यार्थियों ने रोड जाम कर एएसपी के बंगलो के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना से जलपाईगुड़ी शहर में घंटों तक अव्यवस्था रही. जानकारी अनुसार, जलपाईगुड़ी […]
जलपाईगुड़ी. सबुज साथी योजना के तहत साइकिल मिलने की बात थी, लेकिन जब मंगलवार की सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक साइकिल नहीं मिली, तो आक्रोशित विद्यार्थियों ने रोड जाम कर एएसपी के बंगलो के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना से जलपाईगुड़ी शहर में घंटों तक अव्यवस्था रही.
जानकारी अनुसार, जलपाईगुड़ी के मासकलाईबाड़ी स्थित अरविंद सेकेंडरी स्कूल से 200 छात्र सबुज साथी योजना की साइकिल लेने के लिए शहर के रेसकोर्सपाड़ा स्थित नगरपालिका गोदाम पहुंचे. लेकिन सुबह से दोपहर एक बजे तक जब साइकिल नहीं मिली, तो इन विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही एएसपी के बंगलो के सामने रोड ब्लॉक किया. आंदोलनकारी विद्यार्थियों ने अपनी शर्ट खोलकर विरोध जताया.
इन विद्यार्थियों का आरोप है कि सुबह 10.30 बजे से इंतजार करने के बावजूद उन्हें साइकिल नहीं दी गयी. जब उन्होंने साइकिल गोदाम के कर्मचारियों से इस बाबत पूछा, तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर देने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज की. उसके बाद ही ये विद्यार्थी आक्रोशित हो गये.
अरविंद सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक कौशिक मित्र ने बताया कि आज एसडीओ ऑफिस से उन्हें फोन के जरिये सूचना मिली कि नगरपालिका गोदाम से उनके स्कूल के नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी. लेकिन जब हमलोग गोदाम पहुंचे, तो देखा कि वहां केवल 20-25 साइकिल ही तैयार हैं, जबकि वहां साइकिल लेने के लिए 200 छात्र पहुंचे हुए थे. बाद में बीडीओ ऑफिस से आश्वासन मिला कि साइकिल बाद में आ जायेगी. उसके बाद ही छात्रों ने अपना आंदोलन वापस लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement