कोलकाता. रामनवमी और हनुमान जयंती में मिली व्यापक सफलता को देखते हुए भाजपा अब बंगाल में अपनी जड़ जमाने के लिए बंगाल का प्रिय खेल फुटबाल पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके लिए पार्टी ने अपने युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोरचा को मैदान में उतारा है. प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सचिव सायंतन बसु और राजू बनर्जी ने बताया कि फुटबाल के साथ बंगाल के लोगों का सेंटिमेंट जुड़ा हुआ है.
यही वजह है कि अंडर 17 का फुटबाल विश्वकप कोलकाता में होने जा रहा है. लोगों की रुचि को देखते हुए पार्टी ने फैसला किया है कि पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशति जो मनायी जा रही है. उसके उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन किया जाये. इसके लिए 13 अगस्त से एक सितंबर का दिन तय किया गया है. इस अवधि में पूरे प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ता जिलावार फुटबाल मैच का आयोजन करेंगे. इसमें कई टीम हिस्सा लेंगी, जिनमें नाक ऑउट टूर्नामेंट होगा. इसमें सेवन साइड प्लेयर्स खेलेंगे.
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद भारतीय जनता युवा मोरचा के अध्यक्ष देवजीत सरकार ने बताया कि खेल का सफल आयोजन करने के लिए युवा मोरचा के सदस्यों की टीम बनायी गयी है, जो खेल को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तत्पर रहेगी.
भाजपा के इस फैसले से युवा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और वह यह मान रहे हैं कि इससे पार्टी को बेहतर माइलेज मिलेगा. बकौल सुनील सोनकर पार्टी जो युवा वर्ग राजनीति के नाम से हमसे दूरी बरत रहे थे, वह खेल के नाम पर हमारे साथ आयेंगे. संपर्क में आने के बाद जब वह हमारे आदर्शों को जानेगा तो स्वाभाविक है कि वो हमसे जुड़ेगा.