22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निकांड : इमारत में फंसे लोगों की जुबानी …और ऐसा लगा कि हम बच नहीं पायेंगे

कोलकाता: दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक लोगों के चीखने की आवाज आयी. कार्यालय के दरवाजे तक पहुंचा तो चारों ओर धुआं भरा था. पहले तो समझ में नहीं आया की आखिर क्या करें? कार्यालय में काम करने वाले अन्य लोगों को जल्द बाहर आने को कहा. चारों तरफ अफरतफरी मची थी. साथ काम करने वाले […]

कोलकाता: दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक लोगों के चीखने की आवाज आयी. कार्यालय के दरवाजे तक पहुंचा तो चारों ओर धुआं भरा था. पहले तो समझ में नहीं आया की आखिर क्या करें? कार्यालय में काम करने वाले अन्य लोगों को जल्द बाहर आने को कहा. चारों तरफ अफरतफरी मची थी. साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि नीचे आग लगी है.

कुछ देर में तेजी से आग फैलने लगी. मुख्य द्वार से निकलना काफी मुश्किल था. ऐसे में इमारत के पिछले हिस्से में स्थित बरामदे से कुछ लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे. कुछ मिनटों में ऐसा लगा था कि हम बच नहीं पायेंगे. यह कहना है मिंटू पॉल का. वह प्रिटोरिया स्ट्रीट स्थित एस्पिरेशन नामक इमारत के चौथे तल्ले पर फंसे हुए थे. आग तीसरे तल्ले पर स्थित कार्यालय में लगी थी, जो धीरे-धीरे ऊपरी मंजिल तक फैलने लगी थी. मिंटो ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर सोफा एवं लकड़ी के सामानों का शोरूम है.

ऑफिस टाइम होने की वजह से इमारत में लोग भरे पड़े थे. यदि आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया होता तो ना जाने क्या हुआ होता. इमारत में ही फंसे गोपाल दे ने बताया कि आग फैलने की वजह से लोग तीसरे और चौथे तल्ले पर फंसे गये थे, जिनमें महिलाएं भी थीं. धुआं की वजह से दम घुटने लगा था. मौके पर दमकल कर्मी और डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप की टीम नहीं पहुंची होती तो अप्रिय घटना घट सकती थी. इमारत के तीसरे और चौथे तल्ले की खिड़की पर लगे कांच तोड़े गये. कई लोगों को खिड़की से बाहर निकाला गया. गोपाल ने कहा कि वह गत एक वर्ष से इमारत में स्थित एक कार्यालय में काम कर रहे हैं. आग तीसरी मंजिल स्थित गेल इंडिया के कार्यालय में लगी थी. आग के इस मंजर को वह शायद ही भूला पायें.

पास की इमारतों में भी आग फैलने का था खतरा :
जिस इमारत में आग लगी थी, उसके ठीक पास में अभिनव भारती हाई स्कूल है. घटना के समय स्कूल चालू था. इमारत के अगल-बगल स्थित अन्य इमारतों में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ था. अग्निकांड के दौरान धुआं भी तेजी से फैलने लगा था. आसपास की अन्य इमारतों में रहने वाले लोगों और स्कूल के बच्चों‍ को भी बाहर निकाल लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें