30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन टला, 18 को तय होगी नयी तारीख

दार्जिलिंग. शुक्रवार को गोरखालैंड समर्थकों ने अपने हाथों में खुकरी लेकर ‘वी वांट गोरखालैंड’ का नारा लगाते हुए शहर में एक रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने-अपने हाथों में खुकरी, हंसुआ लेकर निकलीं. रैली शहर के गोयनका रोड, चौक बाजार होते हुए मोटर स्टैंड पहुंची और पथसभा में बदल गयी. पथ सभा […]

दार्जिलिंग. शुक्रवार को गोरखालैंड समर्थकों ने अपने हाथों में खुकरी लेकर ‘वी वांट गोरखालैंड’ का नारा लगाते हुए शहर में एक रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने-अपने हाथों में खुकरी, हंसुआ लेकर निकलीं. रैली शहर के गोयनका रोड, चौक बाजार होते हुए मोटर स्टैंड पहुंची और पथसभा में बदल गयी. पथ सभा को संबोधित करते हुए मोरचा के केंद्रीय कानूनी सलाहकार तिलकचन रोका ने कहा कि गत 11 जुलाई को मिरिक के यूथ हॉस्टल में गोरखालैंड मूवमेंट को-ऑर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक हुई थी.

इस बैठक में सर्वसम्मति से 15 जुलाई से अलग राज्य गोरखालैंड गठन की मांग में दार्जिलिंग के चौरस्ता में आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया था. लेकिन 13 जुलाई को कमेटी की बैठक में 15 जुलाई से होनेवाले आमरण अनशन को स्थगित कर दिया गया है.

अब 18 जुलाई को होनेवाली बैठक में आमरण अनशन की तारीख व स्थान तय किया जायेगा. श्री रोका ने कहा कि सोमवार से जिला शासक और महकमा शासक कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. श्री रोका ने कहा कि गोरखालैंड आंदोलन के नाम पर 700 रुपये के चावल की बोरी की 1200 रुपये में बिक्री की जा रही है. 30 रुपये का सामान 100 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके लिए उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सब नहीं चलेगा. पथसभा को सुषमा राई, शांति छेत्री आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें