इस बैठक में सर्वसम्मति से 15 जुलाई से अलग राज्य गोरखालैंड गठन की मांग में दार्जिलिंग के चौरस्ता में आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया था. लेकिन 13 जुलाई को कमेटी की बैठक में 15 जुलाई से होनेवाले आमरण अनशन को स्थगित कर दिया गया है.
अब 18 जुलाई को होनेवाली बैठक में आमरण अनशन की तारीख व स्थान तय किया जायेगा. श्री रोका ने कहा कि सोमवार से जिला शासक और महकमा शासक कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. श्री रोका ने कहा कि गोरखालैंड आंदोलन के नाम पर 700 रुपये के चावल की बोरी की 1200 रुपये में बिक्री की जा रही है. 30 रुपये का सामान 100 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके लिए उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सब नहीं चलेगा. पथसभा को सुषमा राई, शांति छेत्री आदि ने भी संबोधित किया.