यहां तकरीबन सात घंटे तक अधिकारियों के विभिन्न सवालों का जवाब देने के बाद शाम करीब 6.30 बजे के करीब वह दफ्तर से बाहर निकले. इडी सूत्रों का कहना है कि सुल्तान अहमद के जवाब से वे संतुष्ट नहीं हैं.
उन्होंने स्टिंग के वीडियो की तसवीर को सच कहा और रुपये लेने की बात स्वीकार की है, लेकिन क्यों लिये और इस रुपयों का उन्होंने क्या किया. इस तरह के सवालों का जवाब वह नहीं दे रहे हैं. स्टिंग कांड का वीडियो दिखाकर उनसे पूछताछ की गयी थी. इसके बाद कुछ कागजात उन्होंने खुद के पास मौजूद होने की बात कही थी. इसके कारण सभी कागजात की मांग की गयी थी. इसमें से कुछ कागजात उन्हें मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि वह जांच में पूरी तरह से मदद नहीं कर रहे हैं. छोटे-मोटे सवालों पर गुस्से से जवाब दे रहे हैं. इसके कारण जरूरत पड़ती है, तो दोबारा कागजातों की जांच करने के बाद फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.