पुलिस के मुताबिक सोमवार को सांसद सुगत बसु ने बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी छह आरोपियों की शिनाख्त की गयी. इसके बाद बेलतल्ला रोड व प्यारा बागान बस्ती से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में सभी की हरकतें कैद हुई हैं.
इसके कारण उन्हें पुख्ता सबूत हाथ लगा है. इसी आधार पर सभी को इलाके से गिरफ्तार किया गया. इन सभी के साथ और कौन शामिल था, पुलिस उन तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है. ज्ञात हो कि इमारत के जर्जर हिस्से का निर्माण करने को लेकर इलाके के कुछ सिंडिकेट के बदमाशों ने सोमवार सुबह सुगत बसु की मां कृष्णा बसु से मोटी रकम रुपये रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद इसकी शिकायत बालीगंज थाने में दर्ज करायी गयी थी.