Advertisement
जेइइ में इ-काउंसिलिंग के लिए नामांकन शुरू
कोलकाता: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस परीक्षा (इंजीनियरिंग) के सफल छात्रों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बोर्ड की ओर से यह सूचना जारी की गयी है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड बनाने व नामांकन की फीस का भुगतान करने प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसमें छात्रों को अपने सब्जेक्ट के कॉम्बीनेशन का विवरण देना […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस परीक्षा (इंजीनियरिंग) के सफल छात्रों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बोर्ड की ओर से यह सूचना जारी की गयी है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड बनाने व नामांकन की फीस का भुगतान करने प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसमें छात्रों को अपने सब्जेक्ट के कॉम्बीनेशन का विवरण देना होगा. जो विषय वे लेना चाहते हैं, उसकी जानकारी देनी होगी.
प्रथम राउंड में ही उन्हें कॉलेज का चयन करना होगा. जेइइ बोर्ड अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी. 20 तक ही वे अपनी पसंद के विषय का चयन कर पायेंगे. प्रथम राउंड में छात्रों के नतीजे अलोटमेंट के अनुसार 23 जून को प्रकाशित किये जायेंगे. इस साल डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड जेइइ (मेन) इ-काउंसेलिंग करवा रहा है. इसके लिए बोर्ड ने बंगाल के सभी जिलों के लिए 23 रिपोर्टिंग सेंटर तय किये हैं, ताकि छात्रों को कोई समस्या न हो.
प्रथम चरण की काउंसेलिंग का ब्याैरा जारी होने के बाद सभी छात्रों को केंद्र पर दाखिले के लिए अनिवार्य रूप से पहुंचना ही होगा. कागजातों की प्रमाणिकता व अन्य आैपचारिकता पूरी करने के लिए छात्रों को केंद्र पर जाकर उपस्थिति देनी होगी. एक बोर्ड अधिकारी ने बताया कि पिछले साल काउंसिलिंग के लिए छात्रों को विशेष रिपोर्टिंग केंद्र अलोट किये गये. इस साल निर्धारित सीट मिलने के बाद ही कोई भी सफल छात्र रिपोर्टिंग केंद्र पर पहुंच सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उनकी इ-काउंसिलिंग शुरू की जायेगी. मेधा के आधार पर ही इंजीनियरिंग कॉलेजों का वितरण दाखिले के लिए किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement