रांची/कोलकाता: कोलकाता की कंपनी त्रिभुवन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड के खिलाफ रांची सीआइडी टीम प्रभारी मदन मोहन ने जांच शुरू कर दी है. कंपनी के संबंध में मुख्य सचिव से लिखित शिकायत हेहल निवासी प्रदीप लकड़ा ने की थी.
प्रदीप लकड़ा के अनुसार कंपनी ने विभिन्न योजनाओं के नाम पर हजारों आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के लोगों से करीब 20 करोड़ रुपये की वसूली की, लेकिन कंपनी ने रुपये वापस नहीं किये. अब कंपनी के अधिकारी रुपये लौटाने के संबंध में जानकारी नहीं दे रहे हैं. इस शिकायत को मुख्य सचिव कार्यालय से गृह विभाग के पास भेजा गया था.
इसके बाद गृह विभाग के निर्देश पर सीआइडी ने मामले की जांच शुरू की है. अब सीआइडी के अधिकारी जांच के दौरान यह पता लगायेंगे कि कंपनी ने किस योजना के नाम पर लोगों से रुपये लिये हैं. कोलकाता में कंपनी है भी या नहीं. कंपनी का रांची में कार्यालय कब और कहां खुला था. हालांकि शनिवार को जांच अधिकारी एक सप्ताह की ट्रेनिंग में दिल्ली रवाना हो गये हैं. वापस लौटने पर जांच शुरू होगी. इस मामले में कंपनी के कोलकाता ऑफिस से फोन पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.