शुक्रवार की रात करीब 12 बजे वह दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी के निकट राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या पहुंची. इसी दौरान उन्होंने दार्जिलिंग के पुलिस कर्मियों का भविष्य तय कर दिया. दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी रात को ही अपने पद से हटा दिये गये. उनके स्थान पर अखिल चतुर्वेदी को दार्जिलिंग जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आज शनिवार को दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के अन्य थानों में तैनात पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि गोजमुमो के आंदोलन के दौरान न केवल दार्जिलिंग में, बल्कि कर्सियांग एवं कालिम्पोंग में भी हिंसक घटनाएं हुई थी. इन थानों के आइसी स्थिति से सही तरीके से नहीं निपट पाये थे. इसकी वजह से मुख्यमंत्री काफी नाराज थी.
गोजमुमो समर्थक इतने बड़े पैमाने पर हिंसक आंदोलन करेंगे और पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं मिली, इससे ममता की नाराजगी बढ़ गई है. यही वजह है कि उन्होंने सबसे पहले दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया. अब कर्सियांग तथा कालिम्पोंग के आइसी हटाये गये हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कालिम्पोंग थाना के आइसी भानू राई को मुर्शिदाबाद भेज दिया गया है.
उन्हें होम गार्ड का वरिष्ठ एडीजे बनाया गया है. उनके स्थान पर तीर्थ सारथी नाथ कालिम्पोंग थाना के नये आइसी होंगे. फिलहाल श्री नाथ कूचबिहार जिले के दिनहाटा थाने के आइसी हैं. कर्सियांग थाने के आइसी दीपंकर सोम को सिलीगुड़ी थाना भेज दिया गया है. वह सिलीगुड़ी थाने में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात होंगे. उनके स्थान पर पारिजात सरकार कर्सियांग थाने के नये आइसी होंगे. श्री सरकार अभी सिलीगुड़ी थाने में इंस्पेक्टर हैं.