Advertisement
सिलीगुड़ी में निकाली गयी जन जागरूकता रैली
सिलीगुड़ी. अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर सोमवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं, स्कूलों के बैनर तले जनजागरूकता रैली निकाली गयी व विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. सिलीगुड़ी नगर निगमः सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से स्थानीय बाघाजतीन पार्क से जनजागरूकता रैली निकाली गयी. मेयर अशोक भट्टाचार्य, डिप्टी मेयर रामभजन […]
सिलीगुड़ी. अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर सोमवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं, स्कूलों के बैनर तले जनजागरूकता रैली निकाली गयी व विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये.
सिलीगुड़ी नगर निगमः सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से स्थानीय बाघाजतीन पार्क से जनजागरूकता रैली निकाली गयी. मेयर अशोक भट्टाचार्य, डिप्टी मेयर रामभजन महतो के अगुवायी में रैली कोर्ट मोड़, हॉस्पिटल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड़, एयरव्यू मोड़ समेत प्रमुख सड़कों से होकर गुजरी. साथ ही पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु लोगों के बीच मुफ्त में पेड़-पौधे वितरित किये गये. इस दौरान सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य मुकुल सेनगुप्त, शंकर घोष, कमल अग्रवाल, दीपायन राय उर्फ शंभु दा के अलावा सभी बोर्ड सदस्य, पार्षद और भारी तादाद में विभिन्न स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधि व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. दूसरी ओर 24 नंबर वार्ड में भी वाम पार्षद शंकर घोष के अगुवायी में एक जनजागरुकता जन सभा का आयोजन किया गया. सभा के मुख्य वक्ता सिलीगुड़ी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ मलय करनजयी ने भी लोगों को पर्यावरण के लिए सचेत होने की जानकारी दी.
नैफः हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन (नैफ) के बैनर तले भी शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों की परिक्रमा की. रैली के मारफत जनजागरूकता झांकियां पेश की गयी. साथ ही लोगों के बीच पेड़-पौधे वितरित किये गये. रैली कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में पहुंचकर चरचा सभा में तब्दील हो गयी. मुख्य वक्ता सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य मुकुल सेनगुप्त के अलावा नैफ के प्रदीप नाग, अनिमेष बसु व अन्य पर्यावरणविदों ने वक्तव्य दिया और लोगों के साथ अपना अनुभव साझा किया. इस मौके पर विज्ञान मंच, कई संस्थाओं के प्रतिनिधि व कई स्कूलों के छात्र भी मौजूद थे. इसके अलावा नैफ की ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर पेड़-पौधे भी लगाये गए.
तृकां- तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के सिलीगुड़ी के पार्षदों द्वारा आज शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार उर्फ राणा दा के अगुवायी में शहर विभिन्न बाजारों में खूले में बचे जा रहे मांस को लेकर दुकानदारों को सचेत किया. राणा दा का कहना है कि निगम की वाम बोर्ड इस ओर कोई काम नहीं कर रही. खूले में मांस बेचे जाने से कई तरह के रोग फैलते हैं . आज के अभियान के दौरान 12 नंबर वार्ड के पार्षद नांटू पाल, 11 नंबर वार्ड की पार्षद मंजुश्री पाल, 18 नंबर के पार्षद निखिल साहनी, नौ नंबर वार्ड के पार्षद प्रदीप गोयल के अलावा सबी पार्षद व समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए.
वुडरिज स्कूलः शहर के पाथरघाटा स्थित शिक्षण संस्थान वुडरिज इंटरनेशनल स्कूल में भी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण दिवस मनाया. इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने स्कूल कैंपस में ही कई पेड़-पौधे रोपण कर ‘पेड़-पौधे लगाओ, हरियाली बचाओ’ का पैगाम दिया. इसके अलावा स्कूल के निदेशक विनोद कुमार राई, निदेशिका दीपमाला राय, प्रिंसिपल रणवीर पुरकास्थ ने पर्यावरण के मुद्दे पर बच्चों को कई अहम जानकारी दी और सबों ने अपना अनुभव साझा किया. इसके अलावा बच्चों ने नत्य-संगीत आयोजित किया. साथ ही बच्चों के बीच पर्यावरण विषय पर भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement