24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा आरती में उमड़े श्रद्धालु

1100 जोड़ों ने किया मां गंगा का पूजन कोलकाता : गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को श्री गंगा आरती सेवा ने गंगा सेवा के समिति प्रांगण, छोटेलाल दुर्गा प्रसाद घाट (फूल बाजार, मल्लिक घाट) में गंगा आरती का भव्य आयोजन किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में […]

1100 जोड़ों ने किया मां गंगा का पूजन
कोलकाता : गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को श्री गंगा आरती सेवा ने गंगा सेवा के समिति प्रांगण, छोटेलाल दुर्गा प्रसाद घाट (फूल बाजार, मल्लिक घाट) में गंगा आरती का भव्य आयोजन किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में श्री रामदेव भक्त मंडल, मगरा क्षेत्र के सदस्यों सहित बीकानेर से सांवरमल रंगा ‘घोटा‘, मनोज आचार्य आदि ने भजन पेश किया. इस अनुष्ठान में मंत्री साधन पाण्डेय, विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद मीना देवी पुरोहित, विजय उपाध्याय, विजय ओझा, एलोरा साहा, स्थानीय थाना प्रभारी पार्थ मुखर्जी, युवा नेता तपन राय, वरुण मल्लिक, भोला सोनकर, मनोज सिंह, अवधेश सिंह, संजू बर्मन आदि मौजूद थे. 1100 जोड़ों ने मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की और सामूहिक आरती में शामिल हुए.
आयोजन परिसर असंख्य दीपों की रोशनी से झिलमिला उठा. आयोजन समिति के उपाध्यक्ष स्वपन बर्मन, कोषाध्यक्ष जसकरण राठी, शिव शंकर मूंधड़ा, अशोक कुमार अग्रवाल ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. सह संयोजक विकास राठी (लाला), कैलाशराम सोमानी, विक्रम अग्रवाल आदि ने आयोजन की सफलता में सक्रिय योगदान दिया.
उधर, गंगा दशहरा का पावन पर्व हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर हर्षोल्‍लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. काशी से पधारे आचार्य सुरेंद्र पाठक के नेतृत्व में 24 पंडितों ने शाम छह बजे गंगा मैया की आरती शुरू की. कार्यक्रम का संचालन बनारस से आये वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह ने किया. रामकृष्णपुर घाट पर गंगा दशहरा के सफल आयोजन में परमेश्वर सिंह, पत्रकार कृपाशंकर चौबे, मनोज पांडेय, रामजी जायसवाल, अनिल राय, पंकज पांडेय, मोहन, काली पांडेय, रंजीत सिंह, रामनोहर सिंह, संस्था के अध्यक्ष विक्रांत दूबेे और अजय पांडेय मुख्य रूप से सक्रिय रहे.
रविवार शाम में रिसड़ा स्थित प्रेम मंदिर घाट पर गंगा आरती एवं चुनरी महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर गंगा विचार मंच की राज्य संयोजक पूर्णिमा कोठारी, जिला संयोजक डॉ ऋषिकेश सिंह, अशोक वर्मा, हरि मिश्रा, सुनील पारीक, मनोज सिंह, राकेश सिंह, अशोक देवटिया, पंडित ओम प्रकाश पारिख आदि सक्रिय थे. सुबह बांगर पार्क इलाके में प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें गोपाल थिरनी, शरद गौतम, राजू सोमानी, पवन पेड़ीवाल, अशोक दीक्षित, विजय सोमानी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें