26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बर्दवान, जामताड़ा व धनबाद में छह दिन रहेगी शराबंदी

सख्ती. आम चुनाव को लेकर सीमावर्ती जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

आसनसोल.

शराब के शौकीन लोगों के लिए सीमावर्ती जिला में रहना इस बार भारी पड़ेगा. पश्चिम बर्दवान, धनबाद व जामताड़ा इन तीन जिलों में छह दिनों तक शराब की सभी ऑन और ऑफशॉप बंद रहेंगी. पुलिस व प्रशासन को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि यह नियम सख्ती से लागू हो रहा है और एक भी दुकान नहीं खुली है. इसे लेकर बुधवार को उक्त तीनों जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग हुई. जिसमें पश्चिम बर्दवान जिला के अतिरिक्त जिलाधिकारी (जनरल), पुलिस उपायुक्त (वेस्ट), आबकारी विभाग के अधीक्षक, धनबाद(झारखंड) जिला की अतिरिक्त जिकाधिकारी (कानून व्यवस्था), पुलिस उपाधीक्षक (कानून व्यवस्था), आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त, जामताड़ा (झारखंड) के महकमा शासक, पुलिस उपाधीक्षक (कानून व्यवस्था), आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में चुनाव के दिन से 48 घंटे पहले दोनों राज्यों के बीच नाका जांच, अपराधियों की गतिविधि पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की रणनीति पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिला बंगाल और झारखंड के सीमा पर है. इसके सीमा से झारखंड के दो जिला धनबाद और जामताड़ा सटा हुआ है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है. पश्चिम बर्दवान जिला में चौथे चरण में 13 मई को, धनबाद में छठे चरण में 25 मई को और जामताड़ा जिला में सातवें चरण में एक जून को चुनाव होगा. पश्चिम बर्दवान के अतिरिक्त जिलाधिकारी (जनरल) सिराज धानेश्वर ने बताया कि चुनाव के दिन शाम छह बजे से 48 घंटा पहले पूरे जिला में शराब की सभी प्रकार की दुकानें ऑफशॉप और ऑनशॉप को बंद करने का निर्देश चुनाव आयोग का होता है. जिसे पालन किया जाता है. ताकि शराब से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया जा सके. जिस जिला में चुनाव है उसके सीमावर्ती जिलों में भी यही नियम लागू हो जाता है.

जिसके तहत धनबाद, जामताड़ा और पश्चिम बर्दवान जिला में कुल छह दिन शराब की हर प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त पर रहेंगे और वाहनों कि जांच करेंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं से शराब की तस्करी न हो. चुनाव के 48 घंटा पहले से ही बॉर्डर पर जांच में काफी कड़ाई शुरू हो जाएगी. दोनों राज्यों के बीच से एनएच और स्टेट हाईवे अनेकों जगह से गुजरती है, इसलिए बॉर्डर सील नहीं होगा लेकिन सभी वाहनों की अच्छी तरीके से जांच की जाएगी. अपराधियों गतिविधियों को दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्तरूप से मिलकर नाकाम करेंगी. बैठक में सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा हुई और जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें