36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Witchcraft in West Bengal: डायन-बिसाही के शक में आदिवासी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, जानें पूरा मामला

Witchcraft in West Bengal: ग्रामीणों को शक है कि स्वान हेम्ब्रम और उनकी पत्नी जादू-टोना करते हैं. इनकी वजह से कई लोग गांव में बीमार पड़ गये. गांव के कई लोगों की मौत हो गयी. इसी शक के आधार पर उन्हें प्रताड़ित किया गया. स्वान और उनकी पत्नी के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की.

Witchcraft in West Bengal: डायन-बिसाही के शक में पश्चिम बंगाल में एक आदिवासी बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. बुजुर्ग दंपती ने किसी तरह अपनी जान बचायी. पुलिस कह रही है कि सब कुछ ठीक है. मामला पश्चिम बर्दवान जिला के कांकसा थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के बनकाठी ग्राम पंचायत में खोड़ोबाड़ी गांव के आदिवासी पाड़ा में एक बुजुर्ग दंपती को गांव से भागने के लिए मजबूर कर दिया गया.

जादू-टोना करने का लगाया आरोप

बताया गया है कि ग्रामीणों को शक है कि स्वान हेम्ब्रम और उनकी पत्नी जादू-टोना करते हैं. इनकी वजह से कई लोग गांव में बीमार पड़ गये. गांव के कई लोगों की मौत हो गयी. इसी शक के आधार पर उन्हें प्रताड़ित किया गया. स्वान और उनकी पत्नी के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. बुजुर्ग दंपती का कहना है कि उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. किसी तरह गांव से भागकर उन्होंने दूसरे गांव में शरण ली.

Also Read: झारखंड में डायन-बिसाही के नाम पर 7 माह में 17 हत्या, जानें किस राज्य में हुए सबसे ज्यादा मर्डर आदिवासी दंपती ने बीडीओ और पुलिस से लगायी गुहार

पीड़ित परिवार ने कांकसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और पुलिस से गुहार लगायी है. पीड़ित महिला की गुहार के बाद पुलिस गांव में पहुंची. आदिवासी मोडल तथा अन्य ग्रामीणों को जागरूक किया. उन्हें बताया कि अंधविश्वास से दूर रहें. पुलिस का कहना है कि आदिवासी दंपती को उनके गांव में लाने की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, अब तक इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाया गया है.

Undefined
Witchcraft in west bengal: डायन-बिसाही के शक में आदिवासी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, जानें पूरा मामला 3
एसीपी ने कहा- हो गयी है सुलह

कांकसा के एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है. मामले में सुलह हो गयी है. गांव के मोडल (आदिवासी समाज के प्रधान) और अन्य ग्रामीणों को समझाकर थाना के आईसी ने सुलह करवाया. घटना का खुलासा होने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. कांकसा ब्लॉक में मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित बुजुर्ग दंपती ने पास के गांव गौरांगपुर के एक ग्वाल घर में आश्रय ले रखी है.

Undefined
Witchcraft in west bengal: डायन-बिसाही के शक में आदिवासी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, जानें पूरा मामला 4
स्वान हेम्ब्रम बोले- हम घर में करते हैं पूजा-अर्चना

स्वान हेम्ब्रम तथा उनकी पत्नी का कहना है कि वे अपने घर में पूजा-अर्चना करते हैं. लेकिन, गांव के मोडल ने यह कहकर उन्हें गांव से भागने के लिए मजबूर कर दिया कि वे डायन हैं. घर में तंत्र साधना करते हैं. लेकिन स्वान हेम्ब्रम का कहना है कि ये आरोप गलत हैं.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें