Advertisement
बर्दवान में छोटा हाथी और डंपर के बीच टक्कर में दो खेतिहर मजदूर की मौत
12 घायल, बर्दवान मेिडकल कॉलेज में चल रहा इलाज खेती का काम करने के बाद लौट रहे थे घर पानागढ़/बर्दवान : बर्दवान सदर के तेजगंज स्थित दो नंबर हाइवे पर छोटा हाथी और डंपर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर के दौरान छोटा हाथी में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 12 […]
12 घायल, बर्दवान मेिडकल कॉलेज में चल रहा इलाज
खेती का काम करने के बाद लौट रहे थे घर
पानागढ़/बर्दवान : बर्दवान सदर के तेजगंज स्थित दो नंबर हाइवे पर छोटा हाथी और डंपर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर के दौरान छोटा हाथी में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय िनवािसयों और पुिलस की मदद से घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि खेती का काम करके 15 खेतिहर मजदूर छोटा हाथी से अपने घर लौट रहे थे. तभी तेजगंज के पास दुर्घटना हुयी. घायलों में चार की अवस्था गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद से पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. स्थानीय िनवािसयों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद से ही डंपर लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस डंपर की तलाश कर रही है. शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
बस, डंपर के बीच टक्कर में आठ घायल
बांकुड़ा. जिले के बेलियातोड़ थाना अंतर्गत मारकाड नामक जगह पर यात्रियों से भरी वोल्वो बस एवं डंपर के बीच हुयी टक्कर में आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों को बांकुड़ा मेिडकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती िकया गया है. इनमें से डंपर के हेल्पर की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है.
बेलियातोड़ थाना पुिलस ने बताया िक कोलकाता से पुरुलिया की ओर जा रही वोल्वो बस के साथ दूसरी तरफ से आ रहे डंपर की टक्कर हो गयी. कइयों को गंभीर चोटें आईं. इनमें से आठ को बांकुड़ा मेिडकल कॉलेज में भरती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गम्भीर बतायी जा रही है. बांकुड़ा-दुर्गापुर सड़क के बीच हुयी दुर्घटना के कारण कुछ देर तक यातायात प्रभािवत हुआ. बाद में पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुयी. पुिलस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement