28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी सनातन विद्यालय के छात्रों ने किया पथावरोध

रानीगंज : राज्य सरकार की योजना ‘सबूत साथी’ के तहत साइकिल ना मिलने के कारण मारवाड़ी सनातन विद्यालय की कक्षा दस के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को नेशनल हाईवे 60 को एक घंटा तक जाम किया. स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर आंदोलन समाप्त कराया. प्रधानाध्यापक दीपक सिंह ने कहा कि विभागीय […]

रानीगंज : राज्य सरकार की योजना ‘सबूत साथी’ के तहत साइकिल ना मिलने के कारण मारवाड़ी सनातन विद्यालय की कक्षा दस के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को नेशनल हाईवे 60 को एक घंटा तक जाम किया.
स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर आंदोलन समाप्त कराया. प्रधानाध्यापक दीपक सिंह ने कहा कि विभागीय स्तर पर सही सूचना न मिलने से छात्र आक्रोशित थे. आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि वे सभी दसवीं कक्षा के छात्र हैं.
इस वर्ष माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होंगे. सरकार के नियम अनुसार अबतक उन्हें साइकिल मिल जानी चाहिए, पर साइकिल नहीं मिली है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इस बारे में पूछे जाने पर वे सिर्फ बार-बार आश्वासन ही देते हैं. उनकी माध्यमिक परीक्षा शीघ्र ही आरंभ होने वाली है. परीक्षा के पश्चात कौन छात्र कहां जायेगा, इसकी गारंटी नहीं है. इस कारण परीक्षा के पूर्व ही उन्हें साइकिल मिल जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि यदि सही पहल नहीं हुयी तो वे फिर से आंदोलन करेंगे.
खबर पाकर रानीगंज थाना पुलिस के अधिकारी आंदोलन स्थल पर पहुंचे तथा स्टूडेंट्सों को समझा-बुझाकर उन्हें सड़क से हटाया. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में महकमाशासक से बात कर समस्या का समाधान निकालेंगे.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने कहा कि इस बारे में आसनसोल के महकमा शासक से पूछे जाने पर उनके सचिव ने बताया कि साइकिल पहुंच चुकी है एवं साइकिल की फिटिंग की प्रक्रि या चल रही है. शीघ्र ही छात्रों को साइकिल प्रदान कर दी जाएगी ।उन्होंने बताया कि इस वर्ष 289 छात्रों को साइकिल प्रदान की जायेगी. इसके बाद भी छात्र उत्तेजित हो कर सड़क पर चले गये. इस प्रदर्शन से लगभग दो घंटे तक नेशनल हाइवे 60 पर जाम की स्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें