22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टिंग ठप कर किया प्रदर्शन,मांगी सुरक्षा

साइडिंग जाते वक्त बीच में डंपर को रोक जबरन उतारा जाता है कोयला िवरोध करने पर कोयला चोर करते हैं मारपीट हरिपुर : डंपर चालक की पिटाई के खिलाफ चालकों, सह चालकों ने सुरक्षा की मांग पर पांडेश्वर स्थित आइसीएल और महालक्ष्मी पैच की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर आंदोलन िकया. तीन घंटे बाद पांडेश्वर थाना पुलिस […]

साइडिंग जाते वक्त बीच में डंपर को रोक जबरन उतारा जाता है कोयला

िवरोध करने पर कोयला चोर करते हैं मारपीट

हरिपुर : डंपर चालक की पिटाई के खिलाफ चालकों, सह चालकों ने सुरक्षा की मांग पर पांडेश्वर स्थित आइसीएल और महालक्ष्मी पैच की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर आंदोलन िकया. तीन घंटे बाद पांडेश्वर थाना पुलिस और सीआइएसएफ की टीम ने पहुंच कर चालकों को सुरक्षा का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया.

शेख सफरूद्दीन, शेख अबुल कलाम, दीपक बाउरी, आशिष गोराई, राना ठाकुर, तरूण राय ने बताया िक वे आइसीएल और महालक्ष्मी पैच का कोयला लेकर छह नंबर डालूरबांध साइडिंग जाते हैं.

लोडेड डंफर जब छह नंबर भुइयां पाड़ा से गुजरता है तो स्थानीय कोयला चोर डंपर के आगे खड़ा हो जाते हैं. गाड़ी रोकने पर डंफर से कोयला उतार िलया जाता है. गाड़ी नहीं रोकने पर चालकों के साथ मारपीट की जाती है. कभी सड़क पर मरी हुई बकरी फेंक कर चालकों पर उसे कुचलने का आरोप लगा उनके साथ मारपीट की जाती है. स्थानीय थाने में कई बार िशकायत की गई बावजूद इसके कोई कदम नहीं उठाया जाता है.

इधर, डंफर रोकने पर सीआइएसएफ कर्मी चोरी में सहयोग का आरोप लगाते हुये मारपीट करते हैं. ऐसे में परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पैच प्रबंधन भी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है. मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा. दो-तीन घंटे बाद पुलिस और सीआइएसएफ तथा पैंच प्रबंधन घटनास्थल पर पहुंचा और सुरक्षा का आश्वासन दिया. इसके बाद चालकों ने आंदोलन वापस िलया.

घटना के संबंध में सोनपुर बजारी सीआइएसएफ कैंप के इंस्पेक्टर एचके चक्रवर्ती ने कहा िक वे कोयला चोरी रोकने के लिए नियुक्त किये गये हैं. चालक डंफर खड़ा करता है तो डांट-डपट करनी पड़ती है.

रोजाना भुइयां पाड़ा में रेड िकया जाता है. उसके बाद भी कोयला चोरों का आतंक बरकरार रहता है. आइसीएल के प्रबंधक जयंत बनर्जी ने कहा िक लगातार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाती है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है. लेिकन उसके पहुंचने से पहले ही चोर भाग जाते हैं. पुिलस के जाने के उपरान्त फिर वहीं नजारा शुरू हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें