28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास की राशि गटक गये बिचौलिये

विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास निर्माण में काफी काफी शिथिलता बरती गई है. 2012-13 के 50 इंदिरा आवास एवं 2013-14 के 50 इंदिरा आवास अधूरा पड़ा है. बीडीओ प्रभाकर मिर्धा द्वारा 2012-13 के 50 इंदिरा आवास लाभुकों को नोटिस किया गया. उन्हें शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में प्रस्तुत होने को कहा गया […]

विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास निर्माण में काफी काफी शिथिलता बरती गई है. 2012-13 के 50 इंदिरा आवास एवं 2013-14 के 50 इंदिरा आवास अधूरा पड़ा है. बीडीओ प्रभाकर मिर्धा द्वारा 2012-13 के 50 इंदिरा आवास लाभुकों को नोटिस किया गया.
उन्हें शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में प्रस्तुत होने को कहा गया था. शुक्रवार को सीताकाटा की मालती देवी, कटबारारी की तमन्ना खातुन, सुमित्रा देवी, सुगिया देवी, हरिहरपुर के महमूद , कबरी की आयशा खातुन, बनकटी वन के मुन्नी देवी, फूलन देवी, सहदेव रजक, बागबेर के नूरजहां बीबी सहित 50 लाभुक प्रखंड कार्यालय में प्रस्तुत हुए. जिसमें से बागबेर के नूरजहां बीबी एवं मुन्नी देवी इंदिरा आवास की राशि बिचौलिया द्वारा गबन किया गया. वहीं काठबरारी के तमन्ना खातुन का सारा पैसे का निकासी बिचौलिया कयुम अंसारी द्वारा किया गया. इंदिरा आवास निर्माण भी नहीं किया गया. उक्त सभी लोगों पर बीडीओ द्वारा एक महीने का समय दिया गया. यदि एक महीने के अंदर यदि इंदिरा आवास निर्माण लाभुकों द्वारा नहीं किया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा 2013-14 के लाभुकों को भी नोटिस किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें