Advertisement
पार्षद पर आधार कार्ड बनाने में असहयोग का आरोप
आसनसोल : वार्ड संख्या 14 अंतर्गत पूर्व पाडा, नीचू पाडा, कल्ला ग्राम, चासी पाडा के सैकडों निवासियों ने स्थानीय पार्षद नरेंद्र मुमरू पर वार्ड नागरिकों के आधार कार्ड बनाने में असहयोग करने का आरोप लगाया. कल्ला पूर्व पाडा निवासी पिंटू साव, मुकेश साव, द्वारिका साव, पार्वती साव, उपेंद्र पासवान, अशोक राजभर, अनुप बाउरी, पुर्णिमा बाउरी […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 14 अंतर्गत पूर्व पाडा, नीचू पाडा, कल्ला ग्राम, चासी पाडा के सैकडों निवासियों ने स्थानीय पार्षद नरेंद्र मुमरू पर वार्ड नागरिकों के आधार कार्ड बनाने में असहयोग करने का आरोप लगाया. कल्ला पूर्व पाडा निवासी पिंटू साव, मुकेश साव, द्वारिका साव, पार्वती साव, उपेंद्र पासवान, अशोक राजभर, अनुप बाउरी, पुर्णिमा बाउरी आदि ने कहा कि नगर निगम स्तर से विभिन्न वार्डो में पार्षद के सहयोग से शिविर लगाकर वार्ड के नागरिकों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. परंतु उनके वार्ड में लोगों को इस प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है. पार्षद से कहने पर वे समय न होने की बात कहते हैं. मुकेश रजक ने कहा कि विभिन्न सरकारी प्रकल्पों में आधार कार्ड को अनिवार्य किये जाने से लोग अपनी जेब से दो सौ से तीन सौ रूपये खर्च कर अपना आधार कार्ड बनाने को विवश हैं. जबकि यह सुविधा सरकार स्तर से नि:शुल्क दी जाती है.
पार्षद श्री मुमरू ने कहा कि बहुत से लोगों के आधार कार्ड बनाये गये हैं. परंतु तकनीकी कारणों से कुछ लोगों के आधार कार्ड नहीं मिल पाये हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आधार कार्ड बनाये जाने के लिए शिविर लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement