Advertisement
नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल ने निकाली रैली
गिरजा मोड़ से नगर निगम मुख्यालय तक किया गया सड़क मार्च कॉरपोरेशन के समक्ष आयोजित सभा में केंद्र सरकार की खिंचाई आसनसोल : नोटबंदी के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गुरूवार को गिरजामोड़ से तृणमूल व उसके जन संगठनों से जुड़े कर्मियों ने विरोध रेली निकाली. रैली नगर निगम मुख्यालय […]
गिरजा मोड़ से नगर निगम मुख्यालय तक किया गया सड़क मार्च
कॉरपोरेशन के समक्ष आयोजित सभा में केंद्र सरकार की खिंचाई
आसनसोल : नोटबंदी के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गुरूवार को गिरजामोड़ से तृणमूल व उसके जन संगठनों से जुड़े कर्मियों ने विरोध रेली निकाली. रैली नगर निगम मुख्यालय के समक्ष जाकर सभा में बदल गयी.
मेयर जितेन्द्र तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, तृणमूल के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, टीएमवाइसी के प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, तृणमूल के जिला महासचिव प्रबोध राय, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक सह अड्डा के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, पूर्व विधायक सोहराब अली, पूर्व विधायक शुहीद बसु मल्लिक, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (सेनेटरी) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (वाटर सप्लाइ) पूर्ण शशि राय, मेयर परिषद सदस्य (अल्प संख्यक उन्नयन) मीर हासिम, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, बोरो चेयरमैन संगीता सारदा, बोरो चेयरमैन समित माजी, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमेन बेबी खातून, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद सी के रेशमा, पार्षद श्रवण साव, पार्षद विवेक बनर्जी, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद बबीता दास, पार्षद दीपा चक्रवर्ती, शिक्षक नेता निमाई मोहंती, तृणमूल के जिला सचिव रविउल्ल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष आकाश मुखर्जी, महिला संगठन की जिला कार्य कारी अध्यक्ष रेखा सिंह, शिक्षक नेता मनोज यादव आदि उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है. काला धन गरीबों के पास नही है. इस नोटबंदी के कारण हर गरीब परेशान है. श्री मोदी ने अपनी मां को ग्राहकों की लाइन में खड़ा कर गंदी राजनीति की है. इस देश में किसी भी छोटे राजनेता के परिजन को जनता प्रथम सुविधा देती है. प्रधान मंत्री की माता को लाइन में खड़ा होना पड़ा है.
इस राजनीति की समझ जनता को भी है. इस नोटबंदी से सिर्फ आम आदमी को संकट ङोलना पड़ा रहा है. पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ है. जिला अध्यक्ष श्री दासू ने कहा कि काला धन पर शिकंजा कसने के लिए प्रधान मंत्री श्री मोदी ने भारत की 90 फीसदी जनता को परेशानी में डाल दिया. हर ग्राहक बैंक ो की लाइन से परेशान हो गया है. जिला स्तर पर गुरूवार को जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. आगामी दिन में ब्लॉक स्तरीय रैली निकाली जायेगी.
विधायक सह अड्डा चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी केन्द्र सरकार का गलत निर्णय है. इससे आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगो के घर में गैस नहीं है. आम आदमी से लेकर व्यवसायी सभी परेशान है. इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) श्री घटक ने कहा कि कालाधन पर अंकुश किया गया है. अंडर वर्ल्ड का छोटा शकील तथा दाउद का कालाधन रूपये में नहीं है. वो तो डॉलर में तब्दील हो गया है. तो उनके पास का कालाधन निकालने के लिए आम जनता को परेशान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement