31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के फैसले से रानीगंज में कोई खुश, कोई नाखुश

रानीगंज : कालेधन पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिये पीएम मोदी के पांच सौ और हजार के नोट बंद करने के फैसले का कहीं स्वागत हो रहा है तो कहीं लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि फैसला आने के बाद बुधवार को आम लोगों को खासी परेशानी हुई. बाजार तथा बिजली […]

रानीगंज : कालेधन पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिये पीएम मोदी के पांच सौ और हजार के नोट बंद करने के फैसले का कहीं स्वागत हो रहा है तो कहीं लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
हालांकि फैसला आने के बाद बुधवार को आम लोगों को खासी परेशानी हुई. बाजार तथा बिजली कार्यालय आदि स्थानों पर 500 तथा एक हजार के नोट लेकर पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. रानीगंज विद्युत कार्यालय से पांच सौ और हजार के नोट लेकर पहुंचे ग्राहकों को लौटा दिया गया. इससे कई ग्राहक उत्तेजित भी हो उठे. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री ने सरकारी संस्थानों में पांच सौ तथा हजार के नोट खपाने का आदेश दिया है, बावजूद इसके इसे क्यों नहीं लिया जा रहा है. दूसरी ओर, रानीगंज विद्युत विभाग के अतिरिक्त इंजीनियर ए चौधरी ने बताया कि रिजर्व बैंक से प्राप्त गाइडलाइन में विभाग को पांच सौ तथा हजार के नोट नहीं लेने का निर्देश मिला है. बिजली बिल जमा देने की तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई है. रानीगंज रेल स्टेशन के टिकट काउंटर पर पांच सौ और हजार के नोट लेकर पहुंचे यात्रियों को खुदरा का हवाला देकर लौटाया जा रहा था. कमोवेश यही हाल पेट्रोल पंपों का भी रहा. बैंक तथा एटीएम बंद होने से बाजार सुस्त रहा.
देश के विकास में कारगर कदम, बाहर आयेगी ब्लैक मनी
जामुड़िया. रातों रात पांच सौ और हजार के नोट बंद किये जाने को लेकर जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय खेतान ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह एक सराहनीय कदम है. भारत की इकोनॉमी पर इसका अच्छा असर पड़ेगा.
जामुड़िया अंचल के उद्योगपति पवन कुमार अग्रवाल ने भी सरकार के कदम की तारीफ करते हुये कहा कि 500 तथा एक हजार के नोट के बंद होने से ब्लैक मनी बाहर आयेगी. कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा.
मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार महेश मेगोतिया ने कहा कि मोदीजी के इस कदम से देश को नयी दशा तथा दिशा मिलेगी. भ्रष्टाचार मिटेगा, ब्लैक मनी बाहर निकल कर आयेगा. यह देश के विकास के लिए कारगार होगा.
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि सरकार के इस फैसले से बाजार में उथल-पुथल मच गया है. व्यापारी वर्ग चिंतित है. इस विषय को लेकर चेंबर में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रवक्ता कन्हैया सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया कदम नि:संदेह सराहनीय है. आतंकवाद को जो फं¨डग हो रही थी वो ेअब बंद हो जायेगी. ब्लैक मनी बाहर आयेगी.
रानीगंज को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ लिमिटेड के चेयरमैन गोपाल आचार्य ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि रानीगंज को-ऑपरेटिव बैंक ग्राहकों का रुपया लेगी एवं शेयर होल्डर भी पांच सौ तथा एक हजार जमा कर सक ते है. प्रधानमंत्री का कार्य सराहनीय है.
क्या कहते हैं पानागढ़ के लोग
पानागढ़ निवासी जसवीर सिंह ने कहा कि सजिर्कल स्ट्राइक से बड़े लोगों को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. एक हजार का नोट बंद कर दो हजार का नोट चालू होना यानी कम जगह में ज्यादा छुपाने की जगह मिलेगी. सीए संजय भगत ने कहा कि दोनों बड़े नोटों पर बैन लगाना साहसिक कदम है. अब आने वाला दो हजार का नोट नैनो चीफ के साथ आ रहा है.
फरजीवाड़ा नहीं हो सकता. पत्रकार महुआ घोषाल ने कहा कि ‘नथिंग ऑनली गेट हैपेन’. कांकसा ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल क ौर ने कहा कि ये कुछ दिनों की बात है. व्यवसायी नरोत्तम सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का यह कदम सराहनीय है. देश में ब्लैक मनी जैसी गंभीर समस्या का खातमा करने की अच्छी शुरुआत है. व्यवसायी मनीष सोनी ने कहा कि कुछ दिनों की परेशानी है. फिर सब कुछ ट्रैक पर आ जायेगा. व्यवसायी सुभाष साहा ने कहा कि आम आदमी के ऊपर सजिर्कल स्ट्राइक लगाया गया है. बड़े लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नीलू तिवारी का कहना है कि जो भी है सही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें