31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम बोर्ड की छवि धूमिल, मेयर खुद करें इसकी जांच

उपमेयर पति पर लगे आरोपों से बोर्ड पदाधिकारियों में उबाल नगर निगम के वाहन, ट्रॉली का दुरुपयोग होना गंभीर अपराध विपक्ष के नेता वशीमूल ने की सर्वदलीय पार्षदों से जांच की मांग आसनसोल. उपमेयर तब्बसुम आरा और उनकेपति असलम खान उर्फ टिंकू के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुयी शिकायत सार्वजनिक होते ही तृणमूल संचालित […]

उपमेयर पति पर लगे आरोपों से बोर्ड पदाधिकारियों में उबाल
नगर निगम के वाहन, ट्रॉली का दुरुपयोग होना गंभीर अपराध
विपक्ष के नेता वशीमूल ने की सर्वदलीय पार्षदों से जांच की मांग
आसनसोल. उपमेयर तब्बसुम आरा और उनकेपति असलम खान उर्फ टिंकू के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुयी शिकायत सार्वजनिक होते ही तृणमूल संचालित बोर्ड में उफान आने लगा है.
कई मेयर परिषद सदस्यों तथा बोरो चेयरमैन ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग पार्टी नेतृत्व तथा मेयर जितेन्द्र तिवारी से की है. उनकी कहना है कि जितने गंभीर आरोप लगाये गये हैं, उनसे पार्टी व नगर निगम बोर्ड की साख को जबर्दस्त झटका लगा है. सनद रहे कि डेढ़ सौ से अधिक निवासियों ने मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी को लिखे शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उपमेयर के पति असलम खान निगम के सरकारी वाहन का व्यक्तिगत रूप से दुरूपयोग, उपमेयर के कार्यो में अनावश्यक हस्तक्षेप, कर्मियों व आम जनता से र्दुव्‍यवहार, डकैती की योजना बनाने जैसे आपराधिक मामले के अभियुक्त होकर भी स्क्रैप को दो गोदामों का संचालन करते हैं. इससे भी बड़ी बात की नगर निगम की ट्रालियों का उपयोग स्क्रैप ढ़ोने में किया जाता है. असके समर्थन में उन्होंने कई साक्ष्य व फोटो भी संलग्न किया है.
मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम ने कहा कि मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत काफी गंभीर है. मीडिया में इन आरोपों के प्रकाशन के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. इस स्थिति में पार्टी नेतृत्व तथा खास कर मेयर श्री तिवारी को इन आरोपों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. जांच में आये तथ्यों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. ताकि आम जनता सच जान सके. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उनके खिलाफ भी कुछ लोगों ने राजनीतिक साजिश के तहत संगीन आरोप लगाये गये थे. उन्होंने खुद ही जांच की मांग की तथा जांच में आरोप बेबुनियाद निकले.
मेयर परिषद सदस्य (रोजगार व आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन ने कहा कि पूरे मामले के मीडिया में आ जाने के कारण बोर्ड की कार्य प्रणाली को लेकर आम जनता में सवाल उठने लगे हैं.
मामला उपमेयर से जुड़ने के कारण और भी गंभीर है. नगर निगम की संपत्ति का दुरूपयोग हर हाल में गलत है. पार्टी व नगर निगम के स्तर से आरोपों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन गुलाम सरवर ने कहा कि अगर उपमेयर या बोर्ड के किसी भी जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ हुयी शिकायत सार्वजनिक होती है तो उससे सवाल उठने स्वाभाविक हैं. तमाम तरह की अटकलों को समाप्त करने के लिए आवश्यक है कि इन आरोपों की गंभीरता से जांच की जाये. हर हाल में असलियत जनता के सामने आनी चाहिए. पार्षद नसीम अंसारी ने कहा कि लगे आरोप काफी गंभीर हैं. आरोपों की जांच की जानी चाहिए. नगर निगम की ट्रॉली का अन्य कार्य में उपयोग सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि स्क्रैप गोदामों से स्क्रेप की ढुलाई में इनका उपयोग तो बहुत ही संगीन मामला है. यह निगम की संपत्ति का दुरूपयोग है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा मेयर जितेन्द्र तिवारी की छवि आम जनता में काफी साफ है. दोनों साफ छवि के लोगों के संग रहना पसंद करते हैं. इस तरह के आरोपियों से पार्टी और बोर्ड की छवि खराब होगी. डकैती जैसे संगीन मामलों के आरोपी के निगम के आधिकारिक वाहन के उपयोग के बारे में उन्होंने कहा कि इससे नगर निगम की प्रतिष्ठा पर आंच आयेगी और जनता के सामने गलत संदेश जायेगा. इसकी जांच ही सही उपाय है.
पार्षद सह नगर निगम के सेनिटेशन विभाग की स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्ष बबीता दास ने कहा कि सेनिटेशन विभाग के वाहन से स्क्रैप की ढ़ुलाई उसका दुरूपयोग और गलत कार्य है. मामले की जांच की जानी चाहिए. तृणमूल पार्षद गुरूदास चटर्जी ने कहा कि मामले की जांच पार्टी स्तर से करायी जानी चाहिए. जांच कर अगर आरोप सही साबित होते हैं तो पार्टी के वरीय नेता उचित कार्रवाई करें, अन्यथा शिकायत गलत होने पर शिकायतकत्र्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि बोर्ड व पार्टी की छवि से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तृणमूल साफ छवि की पार्टी है, यहां गलत लोगों का कोई स्थान नहीं है.
नगर निगम में विरोधी दल के नेता वशीमुल हक ने कहा कि मामला काफी संगीन है. आरोपों की हर हाल में निष्पक्ष जांच की जाये और वे इसके जांच की मांग वे बोर्ड की आगामी बैठक में करेंगे. उन्होंने कहा कि मेयर श्री तिवारी के लिए भी यह गंभीर मामला है. उन्हें इस मामले को रफा-दफा करने के बजाय सर्वदलीय पार्षदों की कमेटी से जांच करानी चाहिए. निगम के वाहन का गलत जगहों पर उपयोग नहीं होना चाहिए. इससे निगम की छवि खराब हुयी है.
भाजपा के आसनसोल जिलाध्यक्ष तापस राय ने कहा कि आरोप काफी संगीन हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पूरे मामले का खुलासा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि तृणमूल के अधिकांश लोग इसी तरह की गतिविधियों से जुड़े रहे हैं. राज्य के विकास और जनता की सेवा के नाम पर अपना विकास करने में लगे हैं. आसनसोल में सिंडिकेट राज कायम है.
भाजपा पार्षद भृगु ठाकुर ने कहा कि अगर आरोप काफी गंभीर हैं. इसकी जांच की जाये. मेयर श्री तिवारी स्वयं पहल कर मामले में हस्तक्षेप करें. उन्होंने लोगों से निडर होकर इसका विरोध करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें