Advertisement
कालियाचक थाना फूंकने का आरोपी तृणमूल नेता धरा गया
मालदा : आखिरकार पुलिस ने कालियाचक के कुख्यात तृणमूल नेता तथा पंचायत समिति सदस्य असादुल्ला विश्वास (56) को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार देर रात मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से इस तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि गत तीन जनवरी को कालियाचक थाने पर हमले और उसे जलाने […]
मालदा : आखिरकार पुलिस ने कालियाचक के कुख्यात तृणमूल नेता तथा पंचायत समिति सदस्य असादुल्ला विश्वास (56) को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार देर रात मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से इस तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि गत तीन जनवरी को कालियाचक थाने पर हमले और उसे जलाने की बहुचर्चित घटना से असादुल्ला विश्वास सीधे तौर पर जुड़ा था. इसके अलावा भी उसके ऊपर हत्या, संघर्ष, लूट-पाट समेत सात मामले दर्ज हैं. रविवार को उसे मालदा सीजेएम अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे दस की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है. असादुल्ला विश्वास के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, सरकारी कर्मियों पर हमला, सरकारी संपत्ति का विध्वंस समेत कई गैर जमानती धाराएं लगायी गयी हैं.
रविवार को सुबह 11 बजे एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि गत तीन जनवरी को कालियाचक थाने पर हमले की बहुचर्चित घटना हुई थी. उसमें असादुल्ला विश्वास की सीधी भूमिका थी. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार रात एक सूचना के आधार पर उसे मालदा शहर के रथबाड़ी से गिरफ्तार किया गया. वहीं असादुल्ला विश्वास ने अदालत जाते समय दूर से ही चिल्लाकर पत्रकारों को बताया कि मुझे साजिश करके फंसाया गया है. कालियाचक थाने पर हमले की घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है, बल्कि उस दिन मैंने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी कराने में पुलिस की सहायता की थी.
मेरा अपराध सिर्फ इतना है कि मैं तृणमूल में हूं. तृणमूल कांग्रेस ने ही गहरी साजिश रचकर मुझे फंसा दिया. मालदा में शासक दल और पुलिस एक हो गये हैं. पुलिस के कहने के हिसाब से ही पार्टी की जिला इकाई चल रही है.
कालियाचक के मोजामपुर इलाके का रहने वाला असादुल्ला विश्वास एक जमाने में सीपीएम का प्रभावशाली नेता था. राज्य में जब सत्ता पलटी तो वह सीपीएम छोड़कर तृणमूल में आ गया. इसके बाद उसका नाम इलाके में अवैध वसूली, गुटीय संघर्ष, हत्या आदि के मामलों में आने लगा.
कालियाचक इलाके में अफीम की अवैध खेती के मामले में भी उसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची थी. वाम शासन के जमाने में जिला परिषद का निर्वाचित सदस्य होने के अलावा उसका कालियाचक-1 ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों में दखल था. तृणमूल में शामिल होने के बाद पिछले पंचायत चुनाव में वह कालियाचक-1 पंचायत समिति का सदस्य निर्वाचित हुआ. चुनाव के समय स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व ने उसके खिलाफ बूथ दखल करने और गड़बड़ी फैलाने के आरोप लगाये थे.
इधर, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने बताया कि असादुल्ला विश्वास की गिरफ्तारी की खबर मिली है.लेकिन किन आरोपों में उसे गिरफ्तार किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर पार्टी का कोई व्यक्ति आपराधिक कार्य करता है तो इसकी जिम्मेदारी पार्टी की नहीं है. अगर असादुल्ला विश्वास के खिलाफ कोई आपराधिक आरोप है तो प्रशासन उसके खिलाफ कदम उठा सकता है. पार्टी इसमें कोई दखलअंदाजी नहीं करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement