Advertisement
मुहल्ले में डस्टबीन गायब, लोग सड़कों पर फेंक रहे कूड़ा-कचरा
वार्ड 31 में 90 प्रतिशत गलियों व नालियों का पक्कीकरण, पर गंदगी का अंबार कहीं नहीं है कूड़े के उठाव की मुकम्मल व्यवस्था नालों में बहाया जा रहा खटालों का गोबर डेहरी (सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 31 में कई योजनाओं के तहत लगभग 90 प्रतिशत गली व नाली का पक्कीकरण हो गया […]
वार्ड 31 में 90 प्रतिशत गलियों व नालियों का पक्कीकरण, पर गंदगी का अंबार
कहीं नहीं है कूड़े के उठाव की मुकम्मल व्यवस्था
नालों में बहाया जा रहा खटालों का गोबर
डेहरी (सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 31 में कई योजनाओं के तहत लगभग 90 प्रतिशत गली व नाली का पक्कीकरण हो गया है़ हालांकि, कूड़ा उठाव व नाली सफाई की व्यवस्था उक्त वार्ड में मुकम्मल नहीं है. वार्ड में आने जाने वाले रास्ते पर लगी गंदगी के कारण नालियां बजबजा रही है.
बदबू के कारण लोगों का रहना दुश्वार हो गया है. उक्त वार्ड में चलने वाले खटालों पर नगर पर्षद की पाबंदी नहीं होने के कारण गोबर व अन्य गंदगी सीधे नालियों में बह रहा है़ इससे आये दिन नाली जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
पार्षद ने कूड़ा उठाव व सफाई का दावा तो करते हैं. लेकिन, ऐसा दिख नहीं रहा है. डस्टबीन के अभाव में उक्त वार्ड के लोगों द्वारा जहां-तहां कूड़ा फेंकना पड़ता है. सफाई के अभाव में लोगों को कूड़े हो कर आना-जाना पड़ता है. नप द्वारा कूड़ा उठाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों काे चंदा कर सफाई कराना पड़ता है.
पार्षद की मानें तो अपने पूरा होने वाले 15 साल के कार्यकाल में करोड़ों रुपये की लागत से उक्त वार्ड में सड़क व नाली का पीसीसी कराया है. उक्त वार्ड में लगभग 90 प्रतिशत सड़क व नाली पक्कीकरण है. भूमिगत नाला व दूसरे वार्ड से आने वाला उक्त वार्ड में आने वाला नाला को पानी निकासी को तीनमुहान के पास मुख्य नाला का निर्माण कराया गया है.
साफ-सफाई की व्यवस्था समय पर होती है. उक्त वार्ड में मतदाताओं की संख्या लगभग 32 सौ है व जनसंख्या लगभग पांच हजार है. सोलर लाइट भी 15 है़ इसमें चार खराब है. 19 एलइडी लाइट है. कोई सरकारी विद्यालय नहीं है. एक आंगनबाड़ी है. वार्ड की चौहदी उत्तर में सनबीम स्कूल गली, दक्षिण में पुरानी जीटी रोड, पूरब में नीलकोठी गली पश्चिम में गुरुद्वारा गली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement