15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले में मिला महिला का शव

हादसा. घर से निकली थी मिठाई लाने, पानी के तेज बहाव में बही दुर्गापुर : सिटी सेंटर फाडी अंतर्गत संजीव सरणी में नाले से पुिलस ने वृद्ध महिला का शव बरामद िकया. मृतका की पहचान िसटी सेंटर के विनय-बादल-दिनेश कॉलोनी निवासी निखिल देवराय की पत्नी रेखा देवराय(60) के रूप में की गई है. मंगलवार दोपहर […]

हादसा. घर से निकली थी मिठाई लाने, पानी के तेज बहाव में बही
दुर्गापुर : सिटी सेंटर फाडी अंतर्गत संजीव सरणी में नाले से पुिलस ने वृद्ध महिला का शव बरामद िकया. मृतका की पहचान िसटी सेंटर के विनय-बादल-दिनेश कॉलोनी निवासी निखिल देवराय की पत्नी रेखा देवराय(60) के रूप में की गई है. मंगलवार दोपहर से ही वह लापता थी. पुिलस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया है. घटना से इलाके में सनसनी है.
मृतका के बेटे निरुपम देवराय ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे मां दुकान से मिठाई व दही लाने गई थी. उस वक्त जोरदार बारिश हो रही थी. देर तक वह घर नहीं लौटी तो हम सब उसे ढूंढने के िलये निकले. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला तो सिटी सेंटर फाड़ी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
स्थानीय निवासी पार्थ दास ने बताया कि दोपहर बािरश के बाद इलाका तालाब में तब्दील हो गया था. नाली उफना रही थी. बािरश थमने के बाद नाले का भी निरीक्षण िकया गया िक कही वो इसमें तो नहीं गिर गई है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
बुधवार सुबह कुछ दूरी पर नाली में उसका छाता बरामद हुआ. लगभग एक घंटे पश्चात घर से दो सौ मीटर दूर संजीव सरणी में रेखा का शव बरामद हुआ.
दुर्गापुर इस्पात कारखाने के पूर्व कर्मचारी निखिल देवराय व उनकी बेटी घटना के िलये पुलिस की उदासीनता को जिम्मेदार मानते हैं. बेटी सुकृति देवराय ने बताया िक शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुिलस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हाथ पर हाथ धरे बैठे रही. दूसरी ओर, स्थानीय निवािसयों का कहना है िक घटना नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है.
इलाके में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इस कारण बारिश के पश्चात घुटनों तक जल जमा हो जाता है. पानी का दबाव नहीं झेल पाने के कारण ही शायद वह नाले में बह गई. कुछ लोग इसे हत्या का मामला भी बता रहे हैं. महिला की मौत डूबने से हुई है या उसकी हत्या की गई है. इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें