दुर्गापुर : हिप हाप अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये देश के दो युवकों का चयन किया गया है. वे दोनों डूयेट डांस करेंगे. लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनका जाना तय नहीं है. स्थानीय झंडाबाद निवासी गौरव सरकेल (21) कॉलेज छात्र है. पिछले पांच सालों से हिप हाप डांस सीखते हैं. उन्होंने कोलकाता में आयोजित इंडियन हिप हाप डांस प्रतियोगिता में भाग लिया. मार्च में कोलकाता ऑर्डिशन में दो राउंड में उन्होंने प्रदर्शन किया.
उनका चयन मुंबई ऑर्डिशन के लिए किया गया. लेकिन उन्हें युगल डांस करना था. उन्होंने रायगंज जिले के इस्लामपुर निवासी रातुल दास को अपना पार्टनर चुना. गौरव एवं रातुल ने कभी साथ में डांस नहीं किया था. दो जून को होनेवाले मुंबई ऑर्डिशन के कुछ दिन पहले वहां पहुंच गये. मुंबई में 10 राउंड हुए. इसमें उनकी टीम उपविजेता रही तथआ उनका चयन लांस भेगस के लिये हो गया. गौरव ने कहा कि लास भेगस जाने के लिए पांच लाख रुपये खर्च होंगे. प्रतियोगिता अगस्त में होगी. गौरव के पिता ठेका श्रमिक है.
रातुल की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. गौरव की मां मीरा सरकेल की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे अपने बेटे को वहां भेजने के लिए सभी जगह मदद की गुहार लगा रही हैं. मेयर अपूर्व मुखर्जी को भी चिट्ठी लिखी है. लेकिन उनका बेटा गौरव प्रतियोगिता लास भेंगस में भाग लेने जा पायेगा या नहीं तय नहीं है.