23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माह-ए-रमजान में फलों व सब्जियों के दामों में उछाल

इफ्तार के थाली पर पड़ रहा महंगाई का असर दुर्गापुर : माह-ए-रमजान को लेकर दुर्गापुर महकमा क्षेत्र में मौसमी फलों व सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.इसका सीधा असर इफ्तार की थाली पर पड़ता दिख रहा है. रोजेदारों के लिए फल व सब्जियां खरीद कर खाना टेढी खीर साबित हो रही है. सेब, […]

इफ्तार के थाली पर पड़ रहा महंगाई का असर
दुर्गापुर : माह-ए-रमजान को लेकर दुर्गापुर महकमा क्षेत्र में मौसमी फलों व सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.इसका सीधा असर इफ्तार की थाली पर पड़ता दिख रहा है. रोजेदारों के लिए फल व सब्जियां खरीद कर खाना टेढी खीर साबित हो रही है.
सेब, अंगूर, अनार जैसे फलों के दाम में अचानक उछाल आ गया है. इनकी कीमत बाजार में डेढ़ सौ रुपये प्रतिकिलो पार है. आम का मौसम भी जाने को है लेिकन रमजान के कारण इसकी कीमतों में भी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. आम 40 से 60 रूपये प्रति किलो के भाव से खरीदने को लोग मजबूर हैं. यही हाल केले व रमजान के पारम्परिक फल खजूर का भी है.
रमजान का महीना शुरू होते ही 80 से 125 रुपये किलो तक बिकने वाला सेब अब 100 रुपये से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है. केला की कीमतें भी तेजी पकड़ रही हैं. पहले 30 से 40 रुपये दर्जन िबकने वाला केला अब 60 रुपये दर्जन िबक रहा है. पपीता 50 रुपये किलो बिक रहा है. 15 दिन पहले पपीता 25 से 35 रूपये किलो बिक रहा था. लीची भी 120 रुपये किलो बिक रही है. तरबूजा की कीमत में भी 10 रुपये प्रति किलो उछाल आया है.
कमोबेश यही स्थिति हरी सब्जियों के बाजार भाव का भी है. परवल, करैला, टमाटर, पत्तागोभी, खीरा सहित सभी हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल आ गया है. कद्दू, झींगा व भिंडी जैसी सब्जियां थोड़ी राहत दे रही है. आलू व प्याज के भी दाम बढ़ने से परेशानी और बढ़ गई है. सिर्फ फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि मौसम की तल्खी ने बर्फ की कीमतों में भी गर्मी ला दी है. इफ्तारी में ठंडा शरबत की जरूरत के मद्देनजर लोग बर्फ खरीदारी भी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. लिहाजा बाजार में दो से तीन रुपये िबकने वाला बर्फ अब पांच रुपया किलो बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें