Advertisement
ट्रेन के सामने कूद प्रेमी युगल ने दी जान
बर्दवान : प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों के नाम देवनाथ कोड़ा (20) और सरस्वती कोड़ा (18) है. सुबह बर्दवान रेल पुलिस ने रेल पटरी से दोनों के शव बरामद िकये. दोनों बर्दवान थाना अंतर्गत हलदी देपाड़ा निवासी थे. पुलिस व मृतकों के परिजनों ने ताया कि लंबे समय […]
बर्दवान : प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों के नाम देवनाथ कोड़ा (20) और सरस्वती कोड़ा (18) है. सुबह बर्दवान रेल पुलिस ने रेल पटरी से दोनों के शव बरामद िकये. दोनों बर्दवान थाना अंतर्गत हलदी देपाड़ा निवासी थे.
पुलिस व मृतकों के परिजनों ने ताया कि लंबे समय से देवनाथ कोड़ा और सरस्वती कोड़ा के बीच प्रेस-प्रसंग चल रहा था.
मृतका सरस्वती कोड़ा के पिता केष्ट कोड़ा ने बताया कि अगले सप्ताह सरस्वती की शादी होनी थी. सरस्वती शादी से इनकार कर रही थी लेिकन परिजन नहीं माने तो उसने प्रेमी देवनाथ कोड़ा के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
लैपटॉप के िलए युवक ने लगायी फांसी
बर्दवान. बर्दवान नगर में मीरछोवा में लैपटॉप के िलये आशिष मोदक(22)ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक आशिष के पिताजी पांचकडी मोदक की चाय दुकान है. पिछले दिनों उसने पिताजी से रंगीन टीवी खरीदने को कहा. िपता ने उसकी इच्छा पूरी कर दी. इसके बाद उसने लैपटॉप के िजद्द पकड़ ली. पिता ने मजबूरी बताई तो नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली.
पिता ने गला दबाकर की पुत्र की हत्या
बर्दवान. बर्दवान थाना अंतर्गत शक्तिगंज के कृष्णपुर में संपत्ति विवाद में पिता ने बेटे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृत बेटे का नाम सोमनाथ राय(32) बताया जा रहा है. वह जीवन बीमा कंपनी में एजेंट था. पिता सरोजकांति राय अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मी है. बर्दवान थाना पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया िक सोमनाथ ने अपनी मर्जी से िववाह िकया था. नाराज पिता ने जमीन, जायदाद आदि से उसे बेदखल करने की बात कही. इसे लेकर दोनों में काफी बहस हुई.
इसके बाद सोमनाथ जब अपने कमरे में सोने चला गया तो पिता ने अपनी दोनों बेिटयों के साथ उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement