28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कैदियों में साड़ी वितरण

आसनसोल : रामेश्वर लाल केडिया वेलफेयर सोसाइटी व यंग जेनरेशन ब्लड डोनेशन वेलफेयर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को आसनसोल जेल की महिला कैदियों के बीच साड़ी तथा धार्मिक पुस्तक ों का वितरण किया. मौके पर राकेश केडिया, जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, दलाल खान, मुहम्मद सज्जद आलम, आदर्श केडिया आदि उपस्थित थे. श्री […]

आसनसोल : रामेश्वर लाल केडिया वेलफेयर सोसाइटी व यंग जेनरेशन ब्लड डोनेशन वेलफेयर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को आसनसोल जेल की महिला कैदियों के बीच साड़ी तथा धार्मिक पुस्तक ों का वितरण किया.
मौके पर राकेश केडिया, जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, दलाल खान, मुहम्मद सज्जद आलम, आदर्श केडिया आदि उपस्थित थे. श्री केडिया ने कहा कि जेल में कुल 27 महिला कैदी है. उन लोगों को साड़ी तथा धार्मिक पुस्तकें दी गयी. जेल में व्यवस्था उत्तम होने के बाद भी कई अवसरों पर इन महिलाओं के पास पहनने के लिये अच्छे वस्त्र नहीं होते हैं. वस्त्र एवं धार्मिक पुस्तकें महिला कैदियों को देकर थोड़ी सी मदद की जा रही है.
इनमें से बहुत सी कैदियों की सजा काफी बड़ी है. धार्मिक पुस्तकों के पढ़ने से मन को शांति मिलती है. मन से अपराध बोध मिटता है. कोई इंसान जन्म से अपराधी नहीं होता है. वह कर्म व परिस्थिति से अपराधी बनता है. खास कर महिलाओं के क्षेत्र में तो यह बिल्कुल ही अपवाद है. महिलाओं के पास कोमल हृदय होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें