Advertisement
माकपा नेता के आवास पर पथराव
रुपनारायणपुर : बाराबनी एक माकपा स्थानीय कमेटी के सचिव श्रीधर राउत के घर पर रविवार की रात दस बजे असामाजिक तत्वों ने जम कर पत्थरबाजी की. श्री राउत अपने दो पुत्र, दो पुत्र वधूओं और उनके बच्चों के साथ बाराबनी थाना क्षेत्र के दास कियारी गांव में रहते है. पत्थरबाजी में कोई घायल नहीं हुआ. […]
रुपनारायणपुर : बाराबनी एक माकपा स्थानीय कमेटी के सचिव श्रीधर राउत के घर पर रविवार की रात दस बजे असामाजिक तत्वों ने जम कर पत्थरबाजी की. श्री राउत अपने दो पुत्र, दो पुत्र वधूओं और उनके बच्चों के साथ बाराबनी थाना क्षेत्र के दास कियारी गांव में रहते है.
पत्थरबाजी में कोई घायल नहीं हुआ. कुछ खिड़कियों के शीशे जरूर टूटे. घटना के बाद से श्री राउत का पूरा परिवार दहशत में है. श्री राउत ने कहा कि वे किसी प्रकार के विवाद का हिस्सा कभी नहीं बने. सरल जिंदगी जीते है. बार बार उन्हे ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उन्होंने विवाद के डर से ही इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है. विधानसभा चुनाव परिणाम निकलते ही राज्य भर में राजनीतिक हिंसा का दौर आरंभ हो गया. माकपा नेताओं के अनुसार विरोधियों में तृणमूल द्वारा सबसे ज्यादा हमला माकपा नेता और कर्मियों पर हो रहा है.
बाराबनी में रविवार की सुबह माकपा कर्मी प्रतीक मंडल को तृणमूल नेता गोपीनाथ मंडल ने गोली मार दी. गोली माकपा कर्मी श्री मंडल के पैर में लगी और अभी वे खतरे से बाहर है. इसी दिन रात दस बजे बाराबनी थाना क्षेत्र के दास कियारी मे माकपा नेता श्रीधर राउत के घर पर करीब दस मिनट तक जमकर पत्थरबाजी हुयी.
श्री राउत ने पुलिस में शिकायत की. लेकिन किसने किया और क्यों किया इसकी जानकारी वे नहीं दे सके. श्री राउत ने कहा कि वे घर छोड़कर नहीं भागेंगे. जिसे भी जितना अत्याचार करना हो करें वे सहने के लिये तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement