13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर के सैनिक सोमनाथ का निधन जम्मू में

बर्नपुर : स्थानीय पुरानाहाट के पंडित लेन निवासी तथा भारतीय सेना के कर्मी सोमनाथ बनर्जी (32) उर्फ बबाई की मौत गुरूवार को सड़क दुघर्टना में जम्मू में हो गयी. उनकी मृत देह को लेकर सेना के जवान शनिवार की सुबह उनके निवास स्थान आये. जिसे देख कर पूरा इलाका स्तब्ध रह गया. पानागढ़ से आया […]

बर्नपुर : स्थानीय पुरानाहाट के पंडित लेन निवासी तथा भारतीय सेना के कर्मी सोमनाथ बनर्जी (32) उर्फ बबाई की मौत गुरूवार को सड़क दुघर्टना में जम्मू में हो गयी. उनकी मृत देह को लेकर सेना के जवान शनिवार की सुबह उनके निवास स्थान आये. जिसे देख कर पूरा इलाका स्तब्ध रह गया. पानागढ़ से आया सैन्य टुक ड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
उसके पश्चात पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिये दामोदर नदी के कालाझरिया श्मशान घाट ले जाया गया. सनद रहे कि सोमनाथ अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे. सर से पिता क ा साया पांच वर्ष की उम्र में छिन गया था. उनकी माता ने उनका पालन पोषण किया. सुभाष पल्ली स्कू ल से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे रोजगार की तलाश में निकल पड़े. उसी दौरान उन्हें भारतीय सेना में भर्ती होने का अवसर मिला.
उन्होंने सेना को ही अपना कर्मस्थल बनाया. 15 वर्षो से सेना में विभिन्न स्थानों में कार्यरत रहे है. नौकरी होने के चार वर्ष के बाद उनका विवाह हुआ. उनके एक पुत्र तथा एक पुत्री है. उनकी अंतिम पोस्टिंग जम्मू में थी. करीबी सूत्रों के अनुसार दुर्घटना वाले दिन उनकी पत्नी से तड़के तीन बजे बातचीत हुई थी. सुबह चार बजे मॉर्निंग वाक के दौरान किसी वाहन ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
सेना कार्यालय (जम्मू) से स्थानीय थाना हीरापुर थाना को सूचित किया गया. हीरापुर थाना ने परिजनों को सूचित किया. सेना के जवान सोमनाथ के शव को लेकर शनिवार को सुबह पांच बजे उसके घर पहुंचे. परिजनों को शव दिखाया गया. उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट तथा दाहिने आंख के पास चोट के निशान थे. परिजनों व मित्रों का रो-रो कर बुरा हाल था.
औपचारिकता पूरी करने के बाद उनके शव को दाह संस्कार के लिये कालाझरिया स्थित श्मशान घाट ले जाया गया. पानागढ़ आर्मी बेस से कुछ जवान श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचे. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी. पत्नी सदमे में होने के कारण कुछ बोल नहीं पा रही है. उनकी माता भी अर्धबेहोशी की स्थिति में हैं.
शिकायत पुस्तिका सीआइटी ऑफिस में: आसनसोल. आसनसोल स्टेशन में यात्रियों की असुविधा और शिकायतों के लिए शिकायत पुस्तिका न दिये जाने को लेकर शनिवार को कुछ यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक हसन नियाज से शिकायत की.
यात्री अजय त्रिपाठी, शुभदीप दे आदि ने शिकायत की कि रेलवे प्रबंधन द्वारा यात्रियों को बेहतर परिसेवा उपलब्ध कराने को लेकर उनसे सुझाव व शिकायतें आमंत्रित किये जाते हैं. ताकि वे सुझाव शिकायतें उच्च पदस्थ अधिकारियों तक पहुंचे और उन पर ध्यान देते हुए रेल प्रबंधन खामियों को दूर करते हुए यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं दे सके. पर आसनसोल स्टेशन में टीटीइ, टीसी या अन्य अधिकारी से मांगने पर भी शिकायत पुस्तिका उपलब्ध नहीं करायी जाती है.
स्टेशन प्रबंधक हसन नियाज ने बताया कि यात्री शिकायत पुस्तिका मांगते हैं. वह सीआइटी ऑफिस में रहती है, वहीं से उपलब्ध होगी. कई बार लोग अपनी शिकायतें लेकर व्यस्तता के क्षणों में महत्वपूर्ण कार्य मे लगे सीनियर डीसीएम, डेप्युटी एसएस तक पहुंच जाते हैं. इससे उनके काम में खलल पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें