30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर: छह ने किया नामांकन

दुर्गापुर : आगामी विधानसभा चुनाव में मद्देनजर शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस के दो तथा भाजपा के चार उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारी के पास अपना नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन को लेकर इस रोज दुर्गापुर महकमा अदालत परिसर तृणमूल व भाजपा समर्थकों से खचाखच भरा था. इस दौरान किसी तरह की कोई […]

दुर्गापुर : आगामी विधानसभा चुनाव में मद्देनजर शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस के दो तथा भाजपा के चार उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारी के पास अपना नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन को लेकर इस रोज दुर्गापुर महकमा अदालत परिसर तृणमूल व भाजपा समर्थकों से खचाखच भरा था. इस दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके िलये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे.
नामांकन दाखिल करने वालों में दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सह निवर्तमान विधायक अपूर्व मुखर्जी, दुर्गापुर पूर्व विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदार प्रदीप कुमार मजुमदार, दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कल्याण दुबे, दुर्गापुर पूर्व के अखिल मंडल, रानीगंज के मनीष शर्मा और पाण्डेश्वर के जितेन चटर्जी शामिल हैं.
नामांकन परचा दाखिल करने के लिए इस रोज तृणमूल उम्मीदवार अपूर्व मुखर्जी और प्रदीप कुमार मजुमदार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शहर के गांधी मोड़ स्थित कार्पोरेशन मैदान के पास से जुलूस िनकाल कर तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में नारा लगाते हुए दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष पहुंचे. भाजपा के उम्मीदवाद अपने समर्थकों के साथ कई वाहनो पर सवार होकर दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष पहुंचे.
नामांकन कक्ष से उम्मीदवारों के बाहर निकलने के बाद बाहर खड़े समर्थकों ने खूब नारे लगाएं. नामांकन कक्ष से बाहर निकलने के बाद तृणमूल उम्मीदवार अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि पांच वर्षों से तृणमूल शासन में दुर्गापुर सहित पूरे बंगाल का सर्वांगीण विकास हुआ है. तृणमूल सरकार ने िबना भेदभाव के सभी समुदाय के लोगों के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि इलाके में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाजार, सड़क, बस स्टैंड आदि विकास कार्यों को देखते हुये जनता दुबारा तृणमूल कांग्रेस को ही मतदान करेगी तािक क्षेत्र के िवकास के िलये उन्होंने और जो सपने देखे हैं, वह पूरा हो सके.
दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशियों ने कहा िक राज्य की जनता ने माकपा के शासन से उबकर विश्वास के साथ तृणमूल के हाथ में सत्ता की कमान सौंपी थी. लेकिन नारदकाण्ड, सारधा कांड, राज्य में बढ़ती अराजकता और अशांति, महिला उत्पीडन, अापराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखकर यहां की जनता बौखला गई है. इस बौखलाहट से उबरने के िलये यहां की जनता फिर से परिवर्तन चाहती है. ऐसी हालत में राज्य व इस क्षेत्र के िलये भाजपा ही एकमात्र सबसे अच्छा विकल्प है. वह राज्य को विकास के शिखर तक पंहुचा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें