28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयले की मांग घटने से लक्ष्य से पीछे रह गयी इसीएल

कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने की उत्पादन बढ़ाने पर बैठक कंपनी के तीन शीर्षस्थ पदों पर स्थायी अधिकारी नहीं मौजूद सांकतोड़िया : कोयले का उत्पादन बढ़ाने के मुद्दे पर इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र की अध्यक्षता में सोमवार को कंपनी मुख्यालय में बैठक हुयी. निदेशक (वित्त) एएम मराठे, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, […]

कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने की उत्पादन बढ़ाने पर बैठक
कंपनी के तीन शीर्षस्थ पदों पर स्थायी अधिकारी नहीं मौजूद
सांकतोड़िया : कोयले का उत्पादन बढ़ाने के मुद्दे पर इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र की अध्यक्षता में सोमवार को कंपनी मुख्यालय में बैठक हुयी. निदेशक (वित्त) एएम मराठे, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, महाप्रबंधक (सीएमसी) मनोज कुमार, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) डीके मंधयान, निदेशक संचालन के तकनीकी सचिव ए बक्शी, निदेशक (योजना व परियोजना) के तकनीकी सचिव बीएन मिश्र, महाप्रबंधक (सेल्स एवं मार्केटिंग) वीके सिंह आदि मौजूद थे.
कार्मिक निदेशक श्री पात्र ने कहा कि पावर हाउसों में कोयले की मांग में कमी आने के कारण कंपनी के उत्पादन पर असर पड़ा है. अगर मांग पहले के अनुरुप होता तो कंपनी वार्षिक उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लेती.
पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में कंपनी को वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 42 मिलियन टन दिया गया. तेरह मार्च तक 37.2 मिलियन टन उत्पादन हुआ है. पिछले वर्ष इसी अवधि तक 36.97 मिलियन टन उत्पादन हुआ था. डिस्पैच में भी ग्रोथ है. सबसे अधिक ग्रोथ कंपनी को अधिभार हटाने में है. चालू वर्ष में 27.34 फीसदी का ग्रोथ है.
उन्होंने कहा कि कंपनी का 80 फीसदी कोयला पावर हाउस में जाता है. एनटीपीसी की फरक्का यूनिट बंद होने से कोयले की मांग प्रभावित हुयी है. उन्होंने कोयले की गुणवत्ता में और भी सुधार लाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उत्पादन के साथ सुरक्षा भी जरूरी है.
मजदूर सुरक्षित रहेंगे तभी उत्पादन होगा. मालूम हो कि कंपनी के तीन महत्वपूर्ण पद यथा – स्थायी सीएमडी, तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) व तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) खाली है. तीनों सीटें प्रभारी के सहारे चल रहा है. सीएमडी का प्रभार कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) चंदन कुमार दे तथा एक मार्च से तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) का प्रभार निदेशक (वित्त) एएम मारठे को मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें