22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रविदास की जयंती मनायी

आसनसोल : ऑल इंडिया एससी, एसटी रेल इम्प्लाइज एसोसिएशन के आसनसोल स्टेशन रोड तेरह नंबर मोड़ स्थित कार्यालय में संत रविदास की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. संत रविदास के फोटो पर माल्यार्पण किया गया और उनके कार्यो की चर्चा की गयी. एसोसिएशन सदस्य ने बताया कि देवों की पवित्र नगरी काशी में जन्मे […]

आसनसोल : ऑल इंडिया एससी, एसटी रेल इम्प्लाइज एसोसिएशन के आसनसोल स्टेशन रोड तेरह नंबर मोड़ स्थित कार्यालय में संत रविदास की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. संत रविदास के फोटो पर माल्यार्पण किया गया और उनके कार्यो की चर्चा की गयी.
एसोसिएशन सदस्य ने बताया कि देवों की पवित्र नगरी काशी में जन्मे संत रविदास ने दलित और पिछड़ों के अधिकारों के लिए लड़ाई की थी. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके आर्य, उप सचिव आशा राम, मंडल अध्यक्ष बीएन प्रसाद, एमबी आदर, राजेश कुमार, आरएन प्रसाद, बांके लाल उपस्थित थे.
ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा 24 को: आसनसोल. आसनसोल मंडल के कालीपहाड़ी एवं आसनसोल स्टेशन के बीच सभी लाइनों पर जटिल रूप से गड़े हुए खंभों को हटाने के परिप्रेक्ष्य में पोर्टल बूम को स्थापित करने के लिए 24 फरवरी को 12:25 बजे से 13:25 बजे तक एक घंटे के लिए पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक की आवश्यकता पड़ेगी.
परिणामस्वरु प उक्त तिथि को, 63515 अप बर्दवान-आसनसोल मेमू पैसेन्जर (बर्दवान में प्रस्थान समय 12.05 बजे) और 63518 डाउन आसनसोल- बर्दवान मेमू पैसेन्जर (आसनसोल में प्रस्थान समय 12:40 बजे) उक्त दिनों में रद्द रहेगी. 13007 अप उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को 20 मिनट के लिए मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें