Advertisement
बोरो छह, सात के पार्षदों संग मेयर की बैठक
आसनसोल : आसनसोल शहर को स्वच्छ बनाने के मुद्दे पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने शनिवार को बोरो छह और सात नंबर कमेटी के चेयरमैन और संबंधित पार्षदों के साथ नगर निगम कार्यालय में बैठक की. एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, बोरो छह के चेयरमैन मानस दास, बोरो सात के चेयरमैन समित माजी सहित इन बोरो से […]
आसनसोल : आसनसोल शहर को स्वच्छ बनाने के मुद्दे पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने शनिवार को बोरो छह और सात नंबर कमेटी के चेयरमैन और संबंधित पार्षदों के साथ नगर निगम कार्यालय में बैठक की. एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, बोरो छह के चेयरमैन मानस दास, बोरो सात के चेयरमैन समित माजी सहित इन बोरो से जुड़े अधिसंख्य पार्षद उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम कार्यालय में जिलाशासक के नेतृत्व में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और स्वयंसेवी संगठनों की बैठक की गयी है. क्लीन आसनसोल-ग्रीन आसनसोल को सफल बनाना होगा. सभी बोरो और उससे जुड़े वार्डो को भागीदारी करनी होगी. सफाई अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं और क्लबों को भी जोड़ना होगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए बोरो स्तर से प्रतिस्पर्धा शुरू की जायेगी. बोरो अंतर्गत जिस वार्ड में सबसे बेहतर सफाई होगी उसे दस लाख का अतिरिक्त फंड विकास कार्य के लिए आवंटित किया जायेगा. जो क्लब इसमें बेहतर योगदान करेंगे, उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा. इन सभी कार्यो में सफाई कर्मियों के योगदान को देखते हुए उन्हें भी पुरस्कृत किये जाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement