आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत दस बोरो चेयरमैनों की पहली बैठक मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में हुई. बैठक में कार्यपालक अभियंता सुकमल मंडल सहित सभी बोरो कार्यालय के हेड क्लर्क शामिल थे.
मेयर ने वार्ड के विकास कार्यो की चर्चा के साथ-साथ बोरो चेयरमैनों को कई निर्णयात्मक अधिकार दिये. मेयर श्री तिवारी ने बताया कि प्रत्येक बोरो कमेटी के इलाकों में पानी और स्ट्रीट लाइट के रख रखाव का जिम्मा बोरो चेयरमैन के जिम्मे होगा. वे कार्य संबंधी जरूरी निर्णय ले सकेंगे. किसी भी बोरो के अधीन वार्ड में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य होने की स्थिति में बोरो चेयरमैन नोटिस जारी कर तुरंत कार्य रोक सकते हैं, बाद में उस मुद्दे पर निगम आयुक्त, मेयर, लीगल सेल मिल कर निर्णय लेंगे. प्रत्येक बोरो चेयरमैन को वार्ड में किसी भी प्रकार के छोटे बजट वाले कार्यो को करने के लिए दस हजार रूपये का आपात फंड मिलेगा. उस फंड के जरूरी कार्य में खर्च किये जाने के बाद बोरो चेयरमैन फिर से दस हजार रूपये की राशि ले सकते हैं.
यह जरूरत पड़ने पर महीने में बीसों बार लिया जा सकता है, बशर्ते पहला फंड उपयोग किया गया हो. दो तल्ला भवन का प्लानिंग कार्य बोरो कार्यालय से होगा, हाई राइज भवन निर्माण का प्लान आसनसोल नगर निगम से मंजूर होगा. सभी बोरो अपने कार्यालयों में महीने में एक से पंद्रह तारीख तक बैठक करेंगे और पार्षदों की छोटी समस्याओं को सूचीबद्ध करेंगे.
ताकि महीने में एक बार होने वाले बोर्ड बैठक में पार्षद छोटी-छोटी समस्या न रखें और विकास को लेकर जरूरी बातें बोर्ड बैठक में हो सके. बैठक में बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, मानस दास, दयामय राय, अनिमेष दास, संजय नोनिया, कृष्णा दास, बेबी बाउरी, संगीता शारदा, शेख शानदार, समित माजी आदि उपस्थित थे.