Advertisement
लाखों के सामान उड़ाये
रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत गिरजापाड़ा के तांतीपाड़ा निवासी विजन कुमार राय के घर चोरों ने खिड़की का िग्रल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर लाखों के सामान लेकर रफ्फूचक्कर हो गये हैं. आसनसोल माइंस बोर्ड के सेवा निवृत कर्मी विजन कुमार राय ने बताया कि ग्यारह दिसंबर को मां की मृत्यु की […]
रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत गिरजापाड़ा के तांतीपाड़ा निवासी विजन कुमार राय के घर चोरों ने खिड़की का िग्रल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर लाखों के सामान लेकर रफ्फूचक्कर हो गये हैं.
आसनसोल माइंस बोर्ड के सेवा निवृत कर्मी विजन कुमार राय ने बताया कि ग्यारह दिसंबर को मां की मृत्यु की खबर पाकर पूरा परिवार गांव गया था. गुरुवार प्रात: लौटकर आये तो देखा कि घर की खिड़की टूटी हुई थी तथा घर मे मौजूद करीब डेढ़ लाख रुपये के सामान गायब थे.
घटना की जानकारी रानीगंज थाना पुलिस को दी गयी है. उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से रानीगंज क्षेत्र में इसी तरह से लगातार चोरी की घटनाएं हुई हैं. बुधवार को दिनदहाड़े रानीसायर बीडीओ कार्यालय के समीप रहने वाले इसीएल कर्मी दुर्गा दास बनर्जी के घर गहना समेत लाखों की चोरी कर ली गयी थी.
हिमघर में लगी आग
बांकुड़ा : जिले के गंगाजल घाटी थाना अंतर्गत रांगामाटी इलाके में स्थित एक हिमघर में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ है.
आग की खबर पाकर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी वहां पहुंचे. दमकल के चार इंजनों से आग पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार दोपहर बाद तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. मिली जानकारी के अनुसार रांगामाटी स्थित हिमघर में मरम्मत का काम चल रहा था. वेल्डिंग इत्यादि के दौरान आग लग गयी.
सूचना मिलते ही एमटीपीएस से दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. काबू न होता देख बाद में दो इंजन बांकुड़ा से बुलाने पड़े. 24 घंटे बाद भी आग पर काबू पर नियंत्रण नहीं हो पाया है. हिमघर के मालिक अमित दत्ता ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है. गंगाजल घाटी थाना पुलिस के अनुसार आग पर नियंत्रण के लिये दमकल कोशिश कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement