17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी पैसेंजर का इंजन खराब, हंगामा

आसनसोल : आसनसोल से रवाना होने वाली वाराणसी पैसेंजर (बरेली ) ट्रेन के आये दिन देर से खुलने से आक्रोशित यात्रियों ने शनिवार को स्टेशन परिसर में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित यात्री स्टेशन परिसर स्थित उप स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय पहुंचे. वहां काफी हंगामा मचाया. वहां से वे एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित स्टेशन प्रबंधक […]

आसनसोल : आसनसोल से रवाना होने वाली वाराणसी पैसेंजर (बरेली ) ट्रेन के आये दिन देर से खुलने से आक्रोशित यात्रियों ने शनिवार को स्टेशन परिसर में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित यात्री स्टेशन परिसर स्थित उप स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय पहुंचे. वहां काफी हंगामा मचाया. वहां से वे एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित स्टेशन प्रबंधक हसन नियाज के चेंबर पहुंचे.
यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्र ने हस्तक्षेप कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया. यात्री उनसे उलझने लगे फिर वे प्रवेश द्वार पर मौजूद पूछ ताछ केंद्र पहुंचे.
पूछ ताछ केंद्र पर मौजूद कर्मी ने बताया कि इंजन खराब होने के कारण बरेली ट्रेन देर से खुलेगी परंतु उसकी सूचना भी पूछ ताछ केंद्र को नहीं थी इसलिये वे इसकी घोषणा नहीं कर पाये. इस ट्रेन के दैनिक यात्री एसके महतो, कन्हैया राय, सुबीर सिंह, रंजीत प्रसाद ने बताया कि हम जैसे सैकड़ों यात्री इस ट्रेन से कुल्टी, बराकर, धनबाद को जाते हैं. आसनसोल से ट्रेन की रवानगी का निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे है.
परंतु पिछले कई दिनों से ट्रेन लगातार कभी आधा घंटे, डेड़ घंटे, पौन घंटे लेट चल रही है. यहां तक की कई बार इसके देर से खुलने की भी घोषणा भी नहीं की जाती है. अगर ट्रेन देर से खुलनी है तो यात्रियों को इसकी सूचना दे दी जाये यात्री दूसरी व्यवस्था करेंगे.
कुछ विद्यार्थी जो रोज इस ट्रेन पर सवार होकर मुगमा, कुमारधुबी, धनबाद स्थित शिक्षण संस्थानों को जाते हैं उन्हें भी देर से अपने संस्थान पहुंचना पड़ता है. परीक्षा के समय तो काफी रिस्क हो जाता है. पीआरओ बी मुमरू ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
स्टेशन प्रबंधक हसन नियाज ने बताया कि यात्री उनके पास आये थे हंगामा कर रहे थे. आज ट्रेन का इंजन फेल हो गया था इस कारण देर से खुली. देर से खुलने की घोषणा नहीं किये जाने को लेकर उन्होंने बताया कि हो सकता है इसकी सूचना पूछ ताछ विभाग तक न पहुंची हो इसलिये वे यात्रियों को सूचित नहीं कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें