मानवता कलंकित. शादी का झांसा देकर महीनों करता रहा यौन शोषण हाइ स्कूल का चपरासी
आसनसोल : तीन वर्ष के प्रेम संबंधों के दौरान शादी का झांसा देकर पचगछिया हिंदी हाइ स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत उत्तम सिंह ने पचगछिया स्थित न्यू बस्ती निवासी 28 वर्षीय युवती को गर्भवती बनाया. शादी के लिए दबाब बनाने पर गर्भपात करा प्रेम संबंधों को भूल जाने की सलाह दी.
हताश युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने उसे आत्महत्या करने से रोका तथा आरोपी उत्तम से शादी करने का आग्रह किया. लेकिन उत्तम ने शादी करने से साफ-साफ इंकार कर दिया. गुरुवार को पीड़िता ने आसनसोल महिला थाना में उत्तम के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. आरोपी उत्तम ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
पीड़िता के मौसेरे भाई ने बताया कि पचगछिया स्थित कदमतला निवासी उत्तम सिंह हाइ स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत है. जबकि उसकी मौसेरी बहन अपने घर में ही लड़कियों को सिलाई सिखा कर घर का खर्च चलाती है. पिछले तीन वर्षो से उत्तम व उसकी मौसेरी बहन में प्रेम चल रहा है.
बीते कुछ माह से उत्तम शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसके कारण वह गर्भवती हो गयी. इसकी जानकारी मिलने के बाद उत्तम उससे मिलने-जुलने से कतराने लगा. मुलाकात करने पर उसने पीड़िता को कुछ रकम लेकर मामले को रफा-दफा करने तथा गर्भपात करने का सुझाव दिया. इसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में है. लाज के मारे वह इस मामले को सार्वजनिक भी नहीं कर पा रही थी. शादी से उत्तम के इंकार करने के बाद उसने अपना जीवन समाप्त करने का निश्चय कर लिया. बुधवार को वह घर से बाहर जाकर आत्महत्या करने की तैयारी में थी. इसकी भनक लगने पर परिजनों से किसी तरह उसे समझा-बुझा कर शांत कराया.
उन्होंने कहा कि परिजनों ने स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से उत्तम तथा उसके परिजनों से संपर्क किया. उन्होंने दोनों की शादी का प्रस्ताव भी दिया. लेकिन उत्तम ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया.
आरोप है कि जन प्रतिनिधियों ने भी उत्तम का ही पक्ष लिया तथा मामले को तूल न देने की सलाह दी. इसके बाद पीड़िता ने नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के संस्थापक सह वरीय अधिवक्ता नंदबिहारी यादव से संपर्क किया तथा पूरे मा मले की जानकारी दी. श्री यादव ने इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) राकेश कुमार सिंह को दी. श्री सिह ने पीड़िता को आसनसोल महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया.
गुरुवार को पीड़िता ने आसनसोल महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने पुलिस अधिकारी को बताया कि उत्तम ने हर हालत में उससे शादी करने का वायदा किय ा था. बाद में उत्तम ने शादी का प्रस्ताव ठुकराते हुए गर्भपात करा प्रेम संबंध को भूल जाने का सुझाव दिया.
जिससे वह काफी आहत है. समाज में परिवार की बदनामी के डर से वह पुलिस के समक्ष शिकायत नहीं करने आ रही थी. लेकिन परिजनों के समर्थन देने के बाद ही वह पुलिस के समक्ष शिकायत करने की हिम्मत जुटा पायी. उत्तम के साथ शादी नहीं होने तथा न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करना उसकी मजबूरी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी उत्तम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया है.
शीघ्र ही इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. इधर संपर्क करने पर उत्तम ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. महिला थाना पहुंचे नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के संस्थापक श्री यादव ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है. पुलिस को आरोपी के खिलाफ क ड़ी कार्रवाई कर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की पहल करनी चाहिए.