Advertisement
पूजा कमेटियों को ‘वी केयर शारद सम्मान अवार्ड’
आसनसोल : इंडिया पावर ने आसनसोल रानीगंज में आयोजित 21 दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण करने के बाद कल्याणपुर हाउजिंग के नेताजी शिशु उद्यान की कल्याणपुर सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी स्कीम टू को प्रथम घोषित किया है. कंपनी ने इसके लिए निर्णायक मंडली गठित की थी, जिसमें टालीउड के चर्चित देवदूत घोष, पाश्र्व गायिका अनुसूया चौधरी तथा […]
आसनसोल : इंडिया पावर ने आसनसोल रानीगंज में आयोजित 21 दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण करने के बाद कल्याणपुर हाउजिंग के नेताजी शिशु उद्यान की कल्याणपुर सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी स्कीम टू को प्रथम घोषित किया है. कंपनी ने इसके लिए निर्णायक मंडली गठित की थी, जिसमें टालीउड के चर्चित देवदूत घोष, पाश्र्व गायिका अनुसूया चौधरी तथा स्वप्न बसु शामिल थे.
कंपनी ने तीन आयोजनों को ‘वी केयर शारद सम्मान’ दिया.
कंपनी सूत्रों ने बताया कि निर्णायक मंडली ने दूसरा पुरस्कार आठ नंबर बस्ती के लाला लाजपत नवयुवक संघ को तथा तीसरा पुरस्कार केंदा फुटबॉल ग्राउंड दुर्गोत्सव कमेटी को दिया. पहले स्थान पर रही कमेटी को 25 हजार रुपये का राशि, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिये गये जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर चुनी गयी कमेटियों को क्रमश: 15 हजार व 10 हजार रुपये, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिये गये. यह सम्मान कंपनी के कॉरपोरेट मामले व प्रशासन के अध्यक्ष सोमेश दासगुप्ता व उपाध्यक्ष (तकनीक) देवाशीष सरकार ने दिया.
चयन के लिए निर्णायक मंडली ने पूजा आयोजन से जुड़े कई पहलूओं को केंद्र में रखा. इनमें आकर्षक सजावट, थीम, प्रतिमा, पंडाल, आग से निपटने की व्यवस्था, सुरक्षित विद्युत कनेक्शन, प्रोटोकॉल का उपयोग, वृद्ध व शारीरिक रूप से कमजोर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन मेडिकल सेवा सुविधा आदि शामिल थे. कंपनी ‘वी केयर शारद सम्मान अवार्ड’ को वार्षिक इवेंट बनाने का निर्णय लिया है तथा आगामी वर्ष इसमें अधिक से अधिक पूजा कमेटियों को शामिल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement