23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मी को शो कॉज, बैठक आज

चिंतनीय. जामुड़िया के बाद कुल्टी में भी मिले डेंगू के दो मरीज, नगर िनगम प्रशासन हो गया रेस सीतारामपुर. जामुड़िया के बाद कुल्टी थाना अंतर्गत 60 नंबर वार्ड के चार नंबर दुखित धौड़ा निवासी 10 वर्षीय राकेश सोरेन तथा छह वर्षीया सुष्मिता सोरने के डेंगू पीड़ित होने की सूचना मिलने के बाद आसनसोल नगर निगम […]

चिंतनीय. जामुड़िया के बाद कुल्टी में भी मिले डेंगू के दो मरीज, नगर िनगम प्रशासन हो गया रेस
सीतारामपुर. जामुड़िया के बाद कुल्टी थाना अंतर्गत 60 नंबर वार्ड के चार नंबर दुखित धौड़ा निवासी 10 वर्षीय राकेश सोरेन तथा छह वर्षीया सुष्मिता सोरने के डेंगू पीड़ित होने की सूचना मिलने के बाद आसनसोल नगर निगम प्रशासन रेस हो गया है. दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए कोलकाता में दाखिल कराया गया है.
मेयर जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ चार नंबर दुखित धौड़ा का दौरा किया तथा पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली. समय पर इसकी सूचना निगम प्रशासन को न दिये जाने से नाराज श्री तिवारी ने निगम के संबंधित कर्मी को शो-कॉज किया. बुधवार को उनके कक्ष में इस मुद्दे पर वे स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे.
मेयर श्री तिवारी मंगलवार की संध्या दुखित धौड़ा पहुंचे. उनके साथ स्थानीय पार्षद अनीता साव के पति राजेश साव, टीएमसीपी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गुप्ता व अधिकारी आदि थे.
उन्होंने दोनों पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की. पुरी जानकारी हासिल कर उन्हे हर सहायता का आश्वासन दिया. परिजनों ने बताया कि अजय सोरेन के 10 वर्षीय पुत्र राकेश की तबीयत 12 दिन पहले बिगड़ने लगी. समाजसेवी खोखन सेनगुप्ता की मदद से सांकतोड़िया अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने जापानी इंफ्लाइटीस (बी) की पुष्टि की. उसे कोलकाता इंस्टीच्यूट चाइल्ड अस्पताल में भरती किया गया. इसके बाद विजय सोरेन की छह वर्षीय पुत्री सुष्मिता में भी इसी रोग के लक्षण पाये गये. उसे भी डॉक्टरों की सलाह पर कोलकाता में भरती कराया गया है. इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद अनीता साव को दी थी. दोनों परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं. दिहाड़ी मजदूरी कर जीविका चलाते है.
इलाज का खर्च इनके लिये संभव नहीं हो पा रहा है. मेयर श्री तिवारी ने क्षेत्र के निवासियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. इलाके में गंदगी देख सफाई विभाग के अधिकारियों को सफाइ व काटनाशक रसायनों के छिड़काव का आदेश दिया. साथ ही मेडिकल टीम द्वारा लोगों को जांच की भी बात कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम के स्तर से यथासंभव प्रयास इलाज के लिए किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना समय पर नगर निगम प्रशासन को मिलनी चाहिए थी. इसके लिए जिम्मेवार निगम कर्मी को शो-कॉज किया गया है. स्थिति की समीक्षा के लिए वे अपने कक्ष में बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा आगामी रणनीति तय करेंगे.
दूसरी ओर आसनसोल जिला अस्पताल में भी बुखार का इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौसम बदलने के कारण वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की काफी संख्या है. आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने बताया कि अस्पताल में बुखार का इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों का रक्त जांच करने के साथ रक्त के नमूनों को जांच के बर्दवान मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. डेंगू की पहचान होने पर इलाज के बिना देर किये बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है.
मौसमे बदलने के कारण वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. बदलते मौसम में लोगों को स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ संक्रामक बिमारी की रोकथाम तथा डेंगू की रोकथाम करने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके साथ लोगों को भी गड्ढ़ों में पानी नहीं जमने, सफाई रखने तथा बुखार होने पर स्वयं इलाज नहीं कर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेने की जरूरत है. लोगों के जागरूक होने से ही डेंगू, मलेरिया समेत कई संक्रमण फैलने वाले बिमारियों को रोका जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें