Advertisement
पत्थर खदान पर दखल को लेकर हुई बमबाजी
बांकुड़ा : जिले के मेजिया थाना के बानजोड़ा अंचल अंतर्गत जयमाली ग्राम के निकट पत्थर खदान पर दखल करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुयी. घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भरती किया गया है. सात के खिलाफ शिकायत दर्ज हुयी है. विरोधियों पार्टियों का कहना है कि दोनों गुट तृणमूल […]
बांकुड़ा : जिले के मेजिया थाना के बानजोड़ा अंचल अंतर्गत जयमाली ग्राम के निकट पत्थर खदान पर दखल करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुयी. घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भरती किया गया है. सात के खिलाफ शिकायत दर्ज हुयी है. विरोधियों पार्टियों का कहना है कि दोनों गुट तृणमूल के है. घटना को लेकर पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है.
घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार की देर रात मेजिया के जयमाली ग्राम में पत्थर खदान पर दखल को केंद्र कर इलाके के राजू दुबे गुट एवं मिलन केश गुट के बीच विवाद आरंभ हो गया. देखते-देखते यह मारपीट में बदल गया. दोनों ओर से बमबाजी की गयी. मिलन केश एवं अमीत केश गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रात में ही मेजिया ब्लॉक अस्पताल में भरती कराया गया. मेजिया थाना पुलिस ने बताया कि मिलन केश गुट की ओर से राजू दुबे समेत सात के खिलाफ शिकायत दर्ज हुयी है.
बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार ने कहा कि राजू दुबे एवं मिलन केश गुट के बीच मारपीट हुयी है. राजू दूबे समेत सात के खिलाफ शिकायत दर्ज हुयी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
मवेशी की मौत के बाद भड़की उत्तेजना
पानागढ़. वीरभूम जिले के सिउड़ी स्थित आनंद मार्ग मोड़ के पास 60 नंबर हाइवे पर शुक्रवार को मवेशी (गाय) की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. उत्तेजित लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर कई वाहनों में तोड़फोड़ की. तनाव और उत्तेजना फैलते ही खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया. उत्तेजित लोगों को शांत कर प्रभावित यातायात को सुचारु किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement